रोहट(पाली)। पाली जिले के रोहट उपखंड मुख्यालय से मात्र दो किलोमीटर दूर रामपुरा गांव में गुरुवार सुबह तीन से चार बजे अवैध बजरी खनन माफियों ने गांव में दहशत फैलाते हुए गांव के कई घरों के छजे, स्टील की रेलिंग तोड़ दी तथा बिजली के तार व मीटर उखाड़ दिए। चालक ने सड़क पर मवेशियों के पीछे डम्पर भी भगाया। पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हो गई।
गुरुवार सुबह तीन से चार बजे के बीच रामपुरा रेडियो नदी से एक डम्पर में अवैध बजरी भर कर चालक लेकर जा रहा था। डम्पर के पीछे एक सफेद रंग की बोलेरो जीप थी। बोलेरो को देखकर डम्पर चालक डर गया व डम्पर को तेज भगाते हुए रामपुरा गांव के अन्दर से तेज हॉर्न बजाते हुए भगाने लगा। चालक ने डम्पर की लिफ्ट में बजरी सड़क पर खाली कर ऊपर उठा दी। जिससे रामपुरा निवासी ओमदान पुत्र पेमदान, पेमदान पुत्र नेनदान के बिजली के तार तोड़कर बिजली के मीटर भी तोड़ दिए। रामपुरा निवासी राजाराम पुत्र केराराम पटेल के मकान की बालकॉनी, स्टील की रेलिंग तोड़ दी। बिजली की मैन लाइन व मीटर भी तोड़डम्पर को तेज गति से भगा ले गया। वहीं घर के बाहर सो रहे घेवरराम लौहार ने मवेशियों को दौड़ते देखा तो घर के बाहर पलंग से उठा तो पीछे से तेज गति से डम्पर आता दिखाई दिया तो दौड़ कर अपनी जान बचाई। इस घटना के बाद गांव में दहशत फैल गई। घटनाक्रम गांव में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया। सुबह रामपुरा के ग्रामीण रोहट थाने पहुंचकर रिपोर्ट देकर मामला दर्ज करवाया।
रेडियो नदी से रात्रि में अवैध बजरी खनन कर बजरी माफिया तेज गति से डम्पर ले जाते हुए रामपुरा गांव में आंतक मचा रखा है। ग्रामीणों ने बताया कि पूर्व में एक सांड को डम्पर ने कुचल दिया। प्रशासन व खनन विभाग की ओर से अवैध डम्पर चालकों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है।
Published on:
17 Jul 2025 09:05 pm