पाली शहर में राधादास मंडल की ओर से रविवार को बाबा श्याम की सवारी निकाली गई। मंडल के महावीर गिरी गोस्वामी ने बताया कि अम्बेडकर सर्किल के पास गीता भवन से शुरू बाबा की सवारी में जयकारा लगाते चले। यात्रा गीता भवन से सूरजपोल, रेलवे स्टेशन रोड, पुलिस लाइन रोड, हिम्मनगर बी, आशीर्वाद धाम होकर गणेश चौक राधा-कृष्ण मंदिर पहुंचे। सवारी का जगह-जगह स्वागत किया गया। यात्रा में बाबा का रथ सजाया गया। जिसमे बाबा की प्रतिमा को फूलों से सजाया गया। जिसे श्रद्धालु अपलक निहारते रह गए। कई श्रद्धालुओं ने बाबा के दरबार में बैठकर जाप किया। सवारी में हितेंद्र सिंह भाटी, अलकेश पंडित, जयंत अरोड़ा, तपेश वैष्णव, अजित बैरवा, युगल कुमावत, मुकेश आडवाणी, जयकिशन अरोड़ा सहित अन्य ने सहयोग किया। यात्रा के गणेश चौक पहुंचने पर श्रद्धालुओं ने भजन गाते हुए बाबा के दरबार में नृत्य किया। बाबा के प्रसाद का वितरण किया गया। मंदिर परिसर में पूरे दिन श्रद्धालुओं की आवाजाही रही।
Updated on:
16 Mar 2025 07:27 pm
Published on:
16 Mar 2025 07:26 pm