
धर्मेंद्र प्रधान और उपेंद्र कुशवाहा
बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर NDA में सीट शेयरिंग और टिकट बंटवारे को लेकर दिल्ली में BJP कोर कमेटी की बैठक चल रही है। इन बैठक के बीच RLM अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर लिखा है कि 'इधर-उधर की खबरों पर मत जाइए। वार्ता अभी पूरी नहीं हुई है। इंतजार कीजिए…!। उनके इस पोस्ट ने बिहार सियासी तापमान बढ़ा दिया है। कहा जा रहा है कि एनडीए में सीट शेयरिंग पर फंसे पेंच को ठीक करने के लिए अब खुद केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने कमान संभाल ली है।
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के नेतृत्व में दिल्ली में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के आवास पर बैठक हो रही है। इस बैठक में एनडीए के अन्य सहयोगी भी उपस्थित हैं। कहा जा रहा है कि तीन दिन के मान मनौव्वल के बाद चिराग पासवान तो मान गए हैं। लेकिन, जीतन राम मांझी और उपेंद्र कुशवाहा सीट शेयरिंग को लेकर खुश नहीं हैं।
उपेंद्र कुशवाहा ने तो पटना से दिल्ली रवाना होने से पहले पटना एयरपोर्ट पर पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा था कि सीट शेयरिंग को लेकर बातचीत अभी अधूरी है। जो खबरें चल रही हैं कि सीट पर सहमति बन गई है, वो गलत है। इससे पहले दिल्ली रवाना होने से पहले पटना एयरपोर्ट पर पत्रकारों से बात करते हुए जीतन राम मांझी ने कहा था कि हम लोग एक अनुशासित सिपाही हैं, जो आदेश होगा उसे पालन करना ही पड़ेगा।
एनडीए सूत्रों का कहना है कि सीटों की संख्या से ज़्यादा उपेंद्र कुशवाहा अपनी पसंद की सीटें नहीं मिलने को लेकर नाराज हैं। कुशवाहा अपने भरोसेमंद साथी जितेंद्र नाथ के लिए शेखपुरा सीट चाह रहे हैं। यहां से जितेंद्र नाथ के बेटे राहुल कुमार काफ़ी पहले से चुनाव लड़ने की अपनी तैयारी कर रहे हैं। इसी प्रकार जीतन राम मांझी कम सीट मिलने से नाराज हैं।
Updated on:
11 Oct 2025 08:31 pm
Published on:
11 Oct 2025 04:21 pm
बड़ी खबरें
View Allबिहार चुनाव
पटना
बिहार न्यूज़
ट्रेंडिंग

