Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

PM Modi Bihar Visit: बिहार में आज होगी सौगातों बरसात, जानिए पीएम मोदी का मिनट टू मिनट का कार्यक्रम

PM Modi Bihar Visit पीएम मोदी शुक्रवार को बिहार आ रहे हैं। बिहार दौरे के दौरान वे बिहार को ट्रेन से लेकर ब्रिज तक की सौगात देंगे। उनके बिहार दौरा को लेकर तैयारी पूरी कर ली गई है।

PM Modi (Image- IANS)

PM Modi Bihar Visit: पीएम नरेंद्र मोदी आज (शुक्रवार) को गयाजी से बिहारवासियों को 12,992 करोड़ रुपये की लागत वाली विभिन्न विकास परियोजनाओं की सौगात देंगे। इसके अतिरिक्त पीएम मोदी धार्मिक पर्यटन को समृद्ध करने की दिशा में भी कुछ बड़ी घोषणा कर सकते हैं। जिससे राज्य की संस्कृति, विरासत और पर्यटन क्षमता को नई पहचान मिलेगी। गयाजी और दिल्ली के बीच अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेन को भी पीएम मोदी शुक्रवार को हरी झंडी दिखायेंगे। इसके अतिरिक्त गंगा नदी पर देश के सबसे बड़ा सिक्स लेन पुल भी बिहार की जनता को समर्पित करेंगे। परियोजनाओं का लक्ष्य कनेक्टिविटी, बिजली, स्वास्थ्य, शहरी बुनियादी ढांचे और सार्वजनिक सुविधाओं को मज़बूत करना है। पीएम मोदी बिहार के अपने लगभग चार घंटे के दौरे में गया, पटना और बेगूसराय जिलों में जाएंगे।

रेलवे कनेक्टिविटी

पीएम मोदी रेल कनेक्टिविटी में सुधार के तहत वैशाली से कोडरमा तक 'बुद्ध सर्किट' की ट्रेन सेवा को भी हरी झंडी दिखायेंगे। यह वैशाली, हाजीपुर, सोनपुर, पटना, फतुहा, राजगीर, नटेश्वर, गया होते हुए कोडरमा तक चलेगी। इससे बौद्ध धर्म से जुड़ी कई महत्वपूर्ण धरोहरों को जोड़ने में मदद मिलेगी और पर्यटकों की संख्या में वृद्धि होगी। पीएम गया और दिल्ली के बीच अमृत भारत एक्सप्रेस को भी हरी झंडी दिखायेंगे। इससे आधुनिक सुविधाओं, आराम और सुरक्षा के साथ यात्री सुविधा में सुधार होगी।

PM Modi Bihar Visit : बिहार में पीएम मोदी का कार्यक्रम

सुबह 8:50 बजे: प्रधानमंत्री दिल्ली एयरपोर्ट से बिहार के लिए रवाना होंगे
सुबह 10:25 बजे: उनकी फ्लाइट गया एयरपोर्ट पर लैंड करेगी
सुबह 10:50 बजे: एयरपोर्ट से हेलीकॉप्टर के जरिए वे बोधगया हेलीपैड पहुंचेंगे
सुबह 11:00 बजे: प्रधानमंत्री मगध विश्वविद्यालय परिसर में मंच पर पहुँचकर विभिन्न विकास योजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन करेंगे
दोपहर 12:30 बजे: वे हेलीकॉप्टर से सिमरिया हेलीपैड के लिए रवाना होंगे
दोपहर 1:30 बजे: सिमरिया में आयोजित कार्यक्रम स्थल पर पहुंचेंगे, जहां वे औंटा-सिमरिया पुल का जायजा लेंगे
दोपहर 2:05 बजे: प्रधानमंत्री सिमरिया से पटना के लिए रवाना होंगे
दोपहर 2:50 बजे: पटना एयरपोर्ट से वे कोलकाता के लिए उड़ान भरेंगे
शाम 4:00 बजे: प्रधानमंत्री की फ्लाइट कोलकाता एयरपोर्ट पर लैंड करेगी.

8 परियोजनाओं का करेंगे शिलान्यास

पीएम बक्सर में स्थित 660 मेगावाट की बिजली परियोजना का उद्घाटन करेंगे। इस परियोजना का निर्माण 6,880 करोड़ रुपये की लागत से किया गया है। पीएम मोदी ऑन लाइन उत्तर बिहार के मुजफ्फरपुर जिले में होमी भाभा कैंसर अस्पताल और अनुसंधान केंद्र का उद्घाटन करेंगे। इसके बनने से ‘‘बिहार और पड़ोसी राज्यों के रोगियों को बेहतर और किफायती दर पर कैंसर का इलाज होगा। मुंगेर में नमामि गंगे के तहत निर्मित 520 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से निर्मित मलजल शोधन संयंत्र (एसटीपी) और सीवरेज नेटवर्क का भी पीएम गया से ही ऑन लाइन उद्घाटन करेंगे। प्रधानमंत्री लगभग 1,260 करोड़ रुपये की लागत वाली शहरी बुनियादी ढांचा परियोजनाओं की एक शृंखला का भी शिलान्यास करेंगे। इन परियोजनाओं में दाउदनगर और औरंगाबाद में एसटीपी और सीवरेज नेटवर्क, बरहिया (लखीसराय) और जमुई में एसटीपी और आईएंडडी, वहीं अमृत 2.0 के तहत औरंगाबाद, बोधगया और जहानाबाद में जल आपूर्ति एवं सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट की परियोजनाएं शामिल हैं।

16 हजार से अधिक लाभार्थियों का गृह प्रवेश

पीएम मोदी शुक्रवार को प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत शहरी क्षेत्रों में बने 4,260 और ग्रामीण क्षेत्रों में 12,000 लाभार्थियों को उनके घर की चाबी सौपेंगे। प्रधानमंत्री द्वारा इनको प्रतीकात्मक रूप से चाबियां सौंपी जाएंगी। इससे हजारों परिवारों का अपना घर होने का सपना पूरा होगा।