Jaipuri Gems Stone: जयपुर। गुलाबी नगरी न सिर्फ अपनी ऐतिहासिक धरोहर और सांस्कृतिक विरासत के लिए जानी जाती है। साथ ही यहां के रंग-बिरंगे और कलात्मक रूप से तराशे गए 'जेम्स स्टोन' अब दुनियाभर के फैशन और ज्वैलरी बाजारों में चमक बिखेर रहे हैं। जयपुर की जेम्स इंडस्ट्री आज ऑनलाइन बिजनेस मॉडल को अपनाकर तेजी से ग्लोबल मार्केट में अपनी खास पहचान बना रही है।
जयपुरी रत्नों की डिमांड जर्मनी, फ्रांस और इटली आदि देशों से आ रही है। खास बात यह है कि युवा अब ऑनलाइन प्लेटफॉर्म के माध्यम से सरलता से बिजनेस कर रहे हैं और सीधे विदेशी खरीददारों से जुड़कर व्यापार को नई ऊंचाइयों तक ले जा रहे हैं।
शहर के युवाओं ने डिजिटल टेक्नोलॉजी का पूरा फायदा उठाते हुए जेम्स ट्रेड को ई-कॉमर्स और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर पहुंचा दिया है। जयपुरी जेम्स की प्रोफेशनल प्रेजेंटेशन और इंटरनेशनल शिपिंग सुविधा ने बिक्री को कई गुना बढ़ा दिया है। युवाओं ने समय के साथ काम को नए तरीके से शुरू किया है, इसका सीधा असर मार्केट पर पड़ रहा है।
दरअसल, जयपुर के के जेम्स स्टोन अपने खास रंगों, पारंपरिक कट्स और बारीक कारीगरी के लिए जाने जाते हैं। यही वजह है कि अंतरराष्ट्रीय डिजाइनर्स और ब्रांड्स इन्हें अपनी ज्वैलरी लाइन में शामिल कर रहे हैं। इसकी वजह से भी रत्न व्यापार के मामले में जयपुर तेजी से आगे बढ़ रहा है। दुनियाभर के लोग जयपुर में बने खास डिजाइनों के रत्न में रुचि दिखा रहे हैं।
युवा जेम्स कारोबारी अलतमश खान ने बताया कि परिवार के अन्य सदस्य जेम्स के काम में पहले से हैं, लेकिन मैंने ऑनलाइन कारोबार शुरू किया। इनका कहना है कि ऑनलाइन करने पर कुछ ही महीनों में अच्छा रेस्पोंस आया। उन्होंने बताया कि लोकल मार्केट से वे पत्थरों की खरीदारी करते हैं और विदेशों में भी अपना माल बेंचते हैं। उनका मानना है कि ऑनलाइन कारोबार से उनके व्यापार पर अच्छा असर पड़ा है। इस वजह परिवार के साथ मिलकर अलतमश खान अब अपने प्रोडक्ट का उत्पादन भी पहले से अधिक कर रहे हैं।
जयपुर की जेम्स इंडस्ट्री में अब नई सोच के साथ युवा जुड़ रहे हैं। पारंपरिक हुनर को ग्लोबल मार्केट की जरूरतों के अनुसार ढाला जा रहा है। यही वजह है कि आज अमरीका से लेकर यूरोप तक जयपुरी रत्नों की मांग तेजी से बढ़ रही है। - डी.पी. खंडेलवाल, जेम्स बिजनेसमैन एवं एक्सपोर्टर
आज डिजिटल युग में जयपुरी रत्न दुनिया के हर कोने में चमक बिखेर रहे हैं। सबसे अच्छी बात यह है कि पारंपरिक कला और आधुनिक मार्केटिंग का यह मेल जयपुर को ग्लोबल जेम्स हब बनाने की दिशा में बड़ा कदम साबित हो रहा है। -गौरव जैन, जेम्स कारोबारी
जयपुर अपनी सांस्कृतिक पहचान और ऐतिहासिक धरोहरों लिए पहले से ही दुनियाभर में जाना जाता है। लेकिन अब रत्न व्यापार के मामले में नई पहचान बना रहा है। जयपुर के लिए यह मील का पत्थर साबित होने वाला काम है। ध्यान देने वाली बात ये है कि इसमें सबसे बड़ी भूमिका ऑनलाइन मार्केटिंग की है।
Published on:
07 Aug 2025 01:49 pm