Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

वोट चोरी न हो तो क्या गरीबी, बेरोजगारी हट जाएगी? राहुल गांधी के आरोपों पर पूर्व जज का सवाल

कांग्रेस सांसद और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी लगातार भाजपा पर 'वोट चोरी' का आरोप लगाते रहे हैं। 18 सितंबर को उन्होंने इस कड़ी में मुख्य चुनाव आयुक्त (सीईसी) ज्ञानेश कुमार का नाम लेते हुए उन पर सीधा आरोप लगाया। सुप्रीम कोर्ट के पूर्व जज मार्कण्डेय काटजू ने इस मुद्दे को जनता से जुड़े दूसरे मुद्दों की तुलना में बेमानी बताया है।

2 min read

कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Phoro-ANI)

सभी जानते हैं कि भारत में लोकतंत्र मुख्य रूप से जाति और सांप्रदायिक वोट बैंक के आधार पर चलता है। जातिवाद और सांप्रदायिकता सामंती ताकतें हैं। भारत की प्रगति के लिए इन्हें नष्ट करना होगा। इनके विनाश के बिना हम व्यापक गरीबी, बेरोजगारी, बाल कुपोषण, स्वस्थ्य लाभ और अच्छी शिक्षा का अभाव जैसी भयंकर बुराइयों से कभी निजात नहीं पा सकते। भारत में जैसा लोकतंत्र व्यवहार में है वह इन सामंती ताकतों को और मजबूत करता है। तो फिर, भारत में लोकतंत्र कैसे अच्छा हो सकता है? जब लोकतंत्र अच्छा नहीं है, तो मतदाता सूची में धांधली को लेकर इतना हंगामा और शोर क्यों मचाया जा रहा है?

अगर मतदाता सूची में कोई गड़बड़ी न हो और चुनाव पूरी तरह निष्पक्ष हों, तो क्या इससे बिहार (और भारत के अन्य हिस्सों) के लोगों के जीवन में सुधार आएगा? क्या इससे व्यापक गरीबी, भारी बेरोजगारी, बच्चों में कुपोषण का भयावह स्तर, उचित स्वास्थ्य सेवा की कमी और खाद्य जैसी आवश्यक वस्तुओं की आसमान छूती कीमतें कम होंगी?

अगर मतदाता सूची में कोई गड़बड़ी न हो, तो क्या बिहार (और अन्य जगहों पर) में अधिकांश लोग जाति और धर्म के आधार पर वोट नहीं देकर, उम्मीदवार की योग्यता के आधार पर वोट देंगे?

2024 में दागी सांसदों के जीतने का ग्राफ बढ़ा

सर्वविदित है कि भारत में जब अधिकांश मतदाता वोट देने जाते हैं, तो वे उम्मीदवार की योग्यता, वह अच्छा है या बुरा, शिक्षित है या अशिक्षित, अपराधी है या नहीं, आदि पर विचार नहीं करते। वे बेरोजगारी में तेजी से वृद्धि, कीमतों में वृद्धि आदि पर भी ध्यान नहीं देते। वे केवल उम्मीदवार की जाति और धर्म (या उसकी पार्टी द्वारा प्रतिनिधित्व की जाने वाली जाति/धर्म) को देखते हैं। यही कारण है कि

2024 के लोकसभा चुनाव में भी बड़ी संख्या में दागी सांसद चुने गए।

अगर मतदाता सूची पूरी तरह से सही तैयार की जाती है, तो अधिक से अधिक यही होगा कि बिहार में राज्य सरकार का नेतृत्व बदल जाएगा। नीतीश कुमार के बजाय तेजस्वी यादव मुख्यमंत्री बन सकते हैं। लेकिन इससे बिहार के लोगों के जीवन में क्या बदलाव आएगा?

मुझे राम चरित मानस में महारानी कैकेयी को कहा गया मंथरा का कथन याद आता है। कैकेयी को भरत के लिए राज सिंहासन की मांग रखने के लिए बरगलाते हुए उन्होंने कहा था, 'कोई नृप होए हमें का हानि। छेरी छांड़ का होइब रानी॥'

मंथरा के कहने का आशय था, 'मुझे इससे क्या फर्क पड़ता है कि राजा कौन है (राम या भरत)? मैं तो दासी ही रहूंगी, रानी नहीं बन जाऊंगी।”

क्या राहुल के पास समस्या दूर करने का हल है

कई लोग राहुल गांधी को भारत के उद्धारक के रूप में प्रस्तुत कर रहे हैं, जैसे कि वह एक नया मूसा हो, जो देश को संकट से निकालकर समृद्धि की भूमि में ले जाएंगे। लेकिन सच्चाई क्या है? हर राजनीतिक गतिविधि और राजनीतिक व्यवस्था का केवल एक ही परीक्षण है- क्या यह लोगों के जीवन स्तर को ऊपर उठाती है? क्या यह उन्हें बेहतर जीवन देती है?

राहुल गांधी ने कहा कि उन्होंने नफरत के बाजार में मोहब्बत की दुकान खोली है। यह स्वागत योग्य है (हालांकि मुझे संदेह है कि यह केवल मुस्लिम वोट प्राप्त करने के लिए कहा गया है, न कि मुसलमानों की दुर्दशा के लिए किसी वास्तविक चिंता के कारण)। लेकिन ऐसी घिसी-पिटी बातें करने के बजाय राहुल गांधी को यह बताना चाहिए कि भीषण गरीबी, बेरोजगारी जैसे समस्याओं को कैसे खत्म करेंगे? राहुल गांधी के पास इन समस्याओं का क्या कोई समाधान है? मुझे नहीं लगता है कि उनके पास कोई समाधान है।