Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

GovtSchool:खौफ के साये में पढ रहे खतरे का पाठ

कोटा. सरकारी स्कूलों की दुर्दशा और बदहाली किसी से छुपी नहीं है। हाड़ौती अंचल में पिछले सवा महीने से लगातार भारी बारिश हो रही है। ऐसे में कई स्कूल भवन टपकने लगे हैं और सीलन के कारण जगह-जगह प्लास्टर उखड़कर गिर रहा है। छात्र-छात्राओं को इन भवनों में पढ़ने से डर लगता है, लेकिन जिमेदार अधिकारी केवल कागजी कार्रवाई तक सीमित है।

कोटा

Neeraj Gautam

Jul 27, 2025

उधार के जर्जर भवन में अध्यापन

उखड़े प्लास्टर व क्षतिग्रस्त छत के तले अध्ययन को मजबूर विद्यार्थी।

पर्याप्त भवन के अभाव में टीन शैड की नीचे अध्ययन।

उखड़े प्लास्टर व क्षतिग्रस्त छत के तले अध्ययन को मजबूर विद्यार्थी।

उखड़े प्लास्टर व क्षतिग्रस्त छत के तले अध्ययन को मजबूर विद्यार्थी।