Parliament speaker:वैकल्पिक जल निकासी मार्ग चिन्हित करें, नए डायवर्जन की योजना बनाएं : बिरला
कोटा. लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने बुधवार को कोटा जिले में अतिवृष्टि से प्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया और प्रभावित लोगों से रूबरू होकर उनकी समस्याएं जानी। अधिकारियों को तत्काल राहत पहुंचाने के निर्देश दिए। दौरे के दौरान ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर भी साथ रहे।देवली अरब क्षेत्र की आवासीय कॉलोनिय़ों में जलभराव से बार-बार होने वाली समस्या के समाधान के लिए नवीन डायवर्जन के निर्माण की योजना बनाने के निर्देश दिए।