SundayPicnic:खुशनुमा माहौल के बीच पिकनिक की मौज -मस्ती
कोटा.हाड़ौती अंचल में रविवार को बादलों का डेरा रहा। कुछ जगह रिमझिम बरसात हुई। कोटा शहर में दिनभर बादल छाए रहे।ऐसे में मौसम खुशनुमा हो और संडे हो तो मौज मस्ती का मन तो करता ही है।ऐसे में रविवार को हाडोती के पिकनिक स्थल सैलानियों से आबाद हो गए।नहाने और प्राकृतिक नजारों का लुत्फ लेने के लिए लोग परिवार के साथ पिकनिक मनाने पहुंचे। इस दौरान लोगों ने कत बाफले की आनंद भी लिया।