SundayPicnic:मौसम का साथ मिला तो सन-डे को बनाया फन-डे, पिकनिक स्पॉट्स पर दिखी रौनक
कोटा. मानसून की पहली झमाझम बारिश के बाद मौसम सुहावना हो गया है। बीते कुछ दिनों की उमस भरी गर्मी से राहत मिलते ही जैसे ही बादल बरसे, शहरवासियों ने छुट्टी का दिन पिकनिक स्थलों पर बिताने का मन बना लिया। बारिश के बाद आए पहले रविवार को लोगों ने फन-डे में बदल दिया। शहर के आसपास विभिन्न स्थानों पर 15 से 20 हजार लोगों ने पिकनिक का आनंद लिया।