बारिश का दौर जारी, मयूर भी नहाते दिखे, देखें तस्वीरें
जयपुर में लगातार बारिश का दौर जारी है। ऐसे में झालाना की पहाड़िया हरियाली से ढक गई है। बादल भी झालाना की पहाड़ियों पर नीचे मंडराते नजर आ रहे है। वही एक सूखे पेड़ पर ढेर सारे मोर एक साथ बैठ बारिश का मजा लेते दिखे। देखें तस्वीरें। सभी फोटोज अनुग्रह सोलोमन।