Pratapgarh: प्रतापगढ़ जिले के आसपुर देवसरा क्षेत्र में एक संविदाकर्मी की करंट लगने से दर्दनाक मौत के बाद बिजली विभाग में हड़कंप मच गया। लापरवाही के आरोपों के बीच वाराणसी ट्रांसमिशन के प्रबंध निदेशक ने बड़ी कार्रवाई करते हुए एसडीओ और जेई को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।
घटना मंगलवार को बासूपुर गांव की है, जहां ढिंढुई विद्युत उपकेंद्र पर तैनात संविदाकर्मी राजीव कुमार गुप्ता (निवासी सैफाबाद) एचटी लाइन की मरम्मत कर रहे थे। इसी दौरान करंट लगने से उनकी मौके पर ही मौत हो गई।
मृतक के परिजनों और ग्रामीणों ने बिजली विभाग पर गंभीर लापरवाही का आरोप लगाया। उनका कहना है कि शटडाउन के बावजूद अचानक बिजली आपूर्ति बहाल कर दी गई थी, जिससे यह हादसा हुआ। आक्रोशित परिजनों ने शव के साथ घर के बाहर धरना भी दिया।
मामले को गंभीरता से लेते हुए ट्रांसमिशन निगम के प्रबंध निदेशक शंभू कुमार ने एसडीओ सृजन कुमार और जेई शंभू सिंह को सस्पेंड कर दिया है। साथ ही पूरे मामले की जांच का जिम्मा सदर एक्सईएन को सौंपा गया है। उन्हें 15 दिनों के भीतर रिपोर्ट पेश करनी होगी।
घटना ने एक बार फिर बिजली विभाग में कार्यरत संविदा कर्मचारियों की सुरक्षा और कार्य प्रणाली पर सवाल खड़े कर दिए हैं।
Published on:
12 Jul 2025 12:46 pm