पांच दिन से लापता नवविवाहिता की लाश नदी में मिली
शनिवार दोपहर एयरपोर्ट कोतवाली क्षेत्र के गांजा गांव में खदेरी नदी से जुड़े नाले में एक नवविवाहिता का सड़ा-गला शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। मृतका की पहचान गौसपुर कटहुला के मजरा फुलवारी बाग निवासी किशन लाल की 20 वर्षीय बेटी रविता के रूप में हुई है। पुलिस मौके पर पहुंची और डॉग स्क्वॉयड के साथ जांच करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। परिजनों ने आशंका जताई है कि उनकी बेटी की हत्या की गई है।
जानकारी के मुताबिक, किशन लाल मजदूरी कर परिवार का पालन-पोषण करते हैं। रविता उनकी सबसे छोटी बेटी थी, जबकि उसकी दो बड़ी बहनों की शादी पहले ही हो चुकी है। लगभग एक महीने पहले, 7 सितंबर को रविता ने पीपल गांव के फतेहपुर मोहल्ला निवासी राकेश कुमार से कोर्ट मैरिज की थी। बताया जा रहा है कि यह रिश्ता ससुराल वालों को मंजूर नहीं था।
रविता की बड़ी बहन ने बताया कि शादी के बाद वह कुछ दिन अपने पति राकेश के साथ पिपरी कोतवाली के कमालपुर बरेठी में रही थी। इसके बाद वह ससुराल लौट गई। 5 अक्टूबर को वह अपने पति के साथ प्रयागराज के झलवा मेले में घूमने गई थी, जहां से वह संदिग्ध हालात में लापता हो गई। पति राकेश ने घर लौटकर रविता की मां कुंती देवी को इसकी जानकारी दी। बेटी के लापता होने की खबर सुनते ही परिवार में कोहराम मच गया।
पांच दिन बाद, शनिवार दोपहर एयरपोर्ट कोतवाली के गांजा गांव के बाहर चरवाहों ने नाले में एक सड़ा-गला शव देखा, तो उनके होश उड़ गए। खबर फैलते ही गांव में हड़कंप मच गया। जब परिजन मौके पर पहुंचे, तो कटी हुई उंगली देखकर शव की पहचान रविता के रूप में की।
थोड़ी ही देर में बड़ी संख्या में लोग वहां इकट्ठा हो गए। सूचना मिलते ही पुलिस और डॉग स्क्वायड टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने खोजी कुत्ते की मदद से घटनास्थल की जांच की और सैंपल इकट्ठा करने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
Published on:
11 Oct 2025 07:45 pm
बड़ी खबरें
View Allप्रयागराज
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग