Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

रात में चेन स्नेचिंग के आरोपियों से पुलिस की मुठभेड़, एक आरोपी के पैर में गोली लगी, मौके से फरार

एक महिला से छिनैती करने वाले दो बदमाशों की पुलिस से मुठभेड़ हो गई। इस दौरान पुलिस की गोली लगने से एक बदमाश घायल हो गया, जबकि उसका साथी मौके से भाग निकला। पुलिस ने घायल आरोपी को गिरफ्तार कर लिया और उसे जेल भेज दिया है।

less than 1 minute read
Google source verification
रावेंद्र हत्याकांड का मास्टरमाइंड अली को एनकाउंटर में दबोचा

रावेंद्र हत्याकांड का मास्टरमाइंड अली को एनकाउंटर में दबोचा

प्रयागराज के शिवकुटी थाना क्षेत्र में देर रात पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई। यह मुठभेड़ उस समय हुई जब पुलिस मेहंदौरी इलाके में वाहनों की चेकिंग कर रही थी। पुलिस को दो संदिग्ध युवक बाइक से आते दिखाई दिए। जब उन्हें रुकने का इशारा किया गया, तो उन्होंने रुकने के बजाय फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी गोलियां चलाईं, जिसमें एक बदमाश गोली लगने से घायल हो गया, जबकि उसका साथी अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में सफल रहा।

नवाबगंज इलाके का रहने वाला है अबू उजेफा

पुलिस ने घायल बदमाश की पहचान अबू उजेफा के रूप में की है, जो नवाबगंज इलाके का रहने वाला है। उसका साथी गुफरान मौके से फरार हो गया। पुलिस ने घायल आरोपी को तुरंत अस्पताल पहुंचाया, जहां उसका इलाज चल रहा है। पुलिस ने उसके पास से एक देशी तमंचा, कारतूस और छीनी गई चेन बरामद की है।

कई आपराधिक मामले पहले से दर्ज

जांच में पता चला कि दोनों आरोपी कुछ दिन पहले ही एक महिला से चेन स्नेचिंग की वारदात में शामिल थे। पुलिस को उनकी तलाश लंबे समय से थी। अबू उजेफा पर पहले से भी कई आपराधिक मामले दर्ज हैं। पुलिस फरार आरोपी गुफरान की तलाश में संभावित ठिकानों पर दबिश दे रही है।

शिवकुटी थाना प्रभारी ने बताया कि यह मुठभेड़ आत्मरक्षा में हुई। बदमाशों ने पुलिस टीम पर जानलेवा हमला करने की कोशिश की थी। फिलहाल घायल आरोपी से पूछताछ जारी है, जिससे शहर में हुई अन्य वारदातों के बारे में भी जानकारी मिलने की उम्मीद है। पुलिस ने कहा कि फरार बदमाश को भी जल्द पकड़ लिया जाएगा और इस गिरोह के अन्य सदस्यों की पहचान कर कार्रवाई की जाएगी।