पूर्व मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य पर बुधवार को रायबरेली के सारस चौराहे पर दो युवकों ने हमला कर दिया। स्वामी प्रसाद मौर्य के स्वागत के दौरान माला पहनाने के बाद एक युवक ने थप्पड़ मारा। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। आरोपी युवक से पूछताछ की जा रही है। पुलिस की गिरफ्त में आए हमलावर ने कहा कि स्वामी लगातार सनातन का विरोध करते हैं। इसलिए उन पर हमला किया।
पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य बुधवार को रायबरेली पहुंचे तो उनके स्वागत के लिए कार्यकर्ताओं से गुलजार हो गया। लेकिन इसी दौरान अचानक माहौल तनावपूर्ण हो गया जब दो युवकों ने मौर्य पर हमला बोल दिया। घटना से मौके पर अफरा-तफरी मच गई। उनके समर्थकों ने फौरन हमलावरों को पकड़ लिया और जमकर पीटा। पुलिस ने बीच-बचाव कर दोनों युवकों को हिरासत में ले लिया है।
घटना पर प्रतिक्रिया देते हुए स्वामी प्रसाद मौर्य ने हमला करने वालों को करणी सेना से जुड़ा बताते हुए तीखा बयान दिया। उन्होंने कहा, "ये करणी सेना के नाम पर कीड़े-मकोड़े हैं। योगी सरकार में गुंडों और माफियाओं के हौंसले बुलंद हैं। कानून व्यवस्था तार-तार हो चुकी है।"
स्वामी प्रसाद मौर्य अक्सर अपने बयानों को लेकर सुर्खियों में रहते हैं। उनके खिलाफ धार्मिक भावनाओं को आहत करने के आरोप पहले भी लगते रहे हैं। बुधवार को रायबरेली में उनके आगमन के दौरान यह विवाद एक बार फिर तूल पकड़ गया।
घटना पर प्रतिक्रिया देते हुए आजाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व सांसद चंद्रशेखर आजाद ने कहा कि स्वामी प्रसाद मौर्य पर हमला बेहद निंदनीय और शर्मनाक है। उन्होंने कहा, "लोकतंत्र में असहमति का जवाब हिंसा नहीं बल्कि संवाद और बहस है। इस तरह का हमला न सिर्फ एक व्यक्ति की सुरक्षा पर बल्कि लोकतांत्रिक मूल्यों और राजनीतिक मर्यादाओं पर भी हमला है। उन्होंने यूपी पुलिस से हमलावरों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। और कहा कि इस कायराना हरकत को कतई बर्दाश्त नहीं किया जाना चाहिए।
सीओ सिटी अमित सिंह का कहना है कि दो युवकों को हिरासत में लिया गया है। उनसे पूछताछ की जा रही है। तहरीर मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
Published on:
06 Aug 2025 06:16 pm