Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

CG News: बी.वॉक. जेम एंड ज्वेलरी में प्रवेश, 14 अगस्त तक कर सकते है आवेदन

CG News: टेक्नोलॉजी परिवर्तन के ट्रांज़शिन फेज के दौरान मौजूद स्किल गैप को पूरा करने के उद्देश्य से त्रि-वर्षीय, मल्टी लेवल एग्जिट प्रोग्राम - बी.वॉक. जेम एंड ज्वेलरी इंडस्ट्री प्रोफेशनल प्रारंभ किया गया है।

CG News: बी.वॉक. जेम एंड ज्वेलरी में प्रवेश, 14 अगस्त तक कर सकते है आवेदन
पंडित रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय (Photo Patrika)

CG News: पंडित रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय के भू-विज्ञान एवं जल संसाधन प्रबंधन अध्ययनशाला में बी.वॉक. जेम एंड ज्वेलरी इंडस्ट्री प्रोफेशनल कोर्स के लिए अभ्यर्थी 14 अगस्त तक आवेदन कर सकते हैं। इसमें किसी भी विषय के साथ 12वीं पास विद्यार्थी प्रवेश ले सकते हैं।

कोर्स के माध्यम से विद्यार्थी न केवल तकनीकी ज्ञान प्राप्त करेंगे बल्कि उद्योग के बदलते वैश्विक मानकों के अनुरूप व्यावहारिक दक्षता भी हासिल कर सकते हैं। नई शिक्षा नीति और नेशनल स्किल क्वालिफिकेशंस फ्रेमवर्क (एनएसक्यूएफ) के विज़न के अनुरूप, परंपरागत रत्न एवं आभूषण उद्योग में हो रहे टेक्नोलॉजी परिवर्तन के ट्रांज़शिन फेज के दौरान मौजूद स्किल गैप को पूरा करने के उद्देश्य से त्रि-वर्षीय, मल्टी लेवल एग्जिट प्रोग्राम - बी.वॉक. जेम एंड ज्वेलरी इंडस्ट्री प्रोफेशनल प्रारंभ किया गया है।

यह कोर्स मल्टी लेवल एग्जिट सिस्टम पर आधारित है, जिससे विद्यार्थी 1, 2 या 3 वर्ष में डिप्लोमा, एडवांस्ड डिप्लोमा या डिग्री लेकर करियर शुरू कर सकते हैं।