
नेशनल हाईवे पर कार और दो बाइक में भिड़ंत (photo source- Patrika)
Road Accident: नेशनल हाईवे 930 पर मानपुर से करीब तीन किलोमीटर दूर एक बड़ा सड़क हादसा हुआ। भिलाई से पखांजूर जा रही एक कार की दो बाइकों से टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
सभी घायलों को मानपुर कम्युनिटी हेल्थ सेंटर ले जाया गया, जहां उनकी हालत नाजुक बताई जा रही है। चश्मदीदों के मुताबिक, एक बाइक पर युवक और युवती सवार थे, जबकि दूसरी पर एक युवक अकेला था। घायलों की अभी पहचान नहीं हो पाई है। पुलिस मौके पर पहुंच गई है और मामले की जांच कर रही है।
Road Accident: इस इलाके में यह पहला रोड एक्सीडेंट नहीं है। तीन दिन पहले भी इसी हाईवे पर एक और एक्सीडेंट हुआ था, जिसमें दो लोगों की मौत हो गई थी। लगातार हो रहे एक्सीडेंट को लेकर गांव वालों में बहुत गुस्सा है। रविवार को हुई मौतों के बाद गांव वालों ने हाईवे बनाने वाले कॉन्ट्रैक्टर के खिलाफ प्रोटेस्ट किया और उसके खिलाफ FIR करने की मांग की।
Published on:
26 Nov 2025 08:34 pm
बड़ी खबरें
View Allराजनंदगांव
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
SP Ankita Sharma: आधी रात अचानक थाने पहुंचीं एसपी, पुलिसकर्मियों में मची खलबली… आखिर क्या हुआ? जानें

