
नवरात्रि के आखिरी दिन दर्दनाक हादसा (Photo source- Patrika)
Road Accident: राजनांदगांव जिले में नवरात्रि के आखिरी दिन एक सड़क हादसे ने लोगों को झकझोर कर रख दिया है। यह दुर्घटना चिचोला और पाटेकोहरा के पास हुई। बताया जा रहा है कि हादसे में मोटर साइकिल सवार 2 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। वहीं एक की मौत हो गई है। सूचना मिलते ही हाइवे पेट्रोलिंग टीम मौके पर पहुंची और घायलों को तत्काल चिकित्सा सहायता प्रदान करने का प्रयास किया।
गंभीर रूप से घायल मोहित, अजय और रोहित (आयु 22-28 वर्ष) को मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया, जिसमें एक की मौत हो गई है। स्थानीय लोगों के अनुसार, हादसा तेज रफ्तार और सड़क पर असावधानी के कारण हुआ। दुर्घटना के बाद इलाके में काफी देर तक अफरातफरी का माहौल बना रहा।
Road Accident: पुलिस ने घटना की पुष्टि करते हुए कहा कि हादसे की जांच की जा रही है और दोषियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। हादसे के कारण हाइवे पर यातायात भी कुछ समय के लिए बाधित रहा। पुलिस प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि वे सड़क पर सावधानी बरतें और वाहन चलाते समय नियमों का पालन करें।
Updated on:
01 Oct 2025 12:53 pm
Published on:
01 Oct 2025 12:52 pm
बड़ी खबरें
View Allराजनंदगांव
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग

