9 अगस्त 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

UP News: पड़ोसी संग रंगे हाथों पकड़ी गई पत्नी, शिकायत करने गया पति उल्टा पिट गया, चौंकाने वाला है मामला

UP Crime News: उत्तर प्रदेश के एक गांव में पति ने पत्नी को पड़ोसी युवक के साथ संदिग्ध हालत में देख लिया। शिकायत करने गए पति पर आरोपी और उसके परिजनों ने हमला कर दिया। पुलिस ने तीन लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है।

husband catches wife with neighbor assault case registered in up
UP News: पड़ोसी संग रंगे हाथों पकड़ी गई पत्नी | AI Generated Image

UP News Today: यूपी के रामपुर जिले के कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में रिश्तों की गरिमा को तार-तार कर देने वाला मामला सामने आया है। एक पति ने अपनी पत्नी को गांव के ही युवक के साथ संदिग्ध हालत में रंगे हाथ पकड़ लिया। घटना ने पति के होश उड़ा दिए। जब वह मामले की शिकायत करने आरोपी के घर पहुंचा, तो उल्टा आरोपी युवक और उसके परिजनों ने ही उस पर हमला कर दिया। पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर तीन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

आंगन से आई आवाज़ ने बदल दी ज़िंदगी

पीड़ित युवक के मुताबिक, बीती रात वह अपने घर की छत पर सो रहा था। देर रात आंगन की ओर से कुछ आवाजें सुनाई दीं। शक होने पर वह तुरंत नीचे उतरा। वहां उसने जो नज़ारा देखा, उससे उसकी दुनिया हिल गई। उसकी पत्नी गांव के ही युवक सुनील उर्फ भोला के साथ घर के बाथरूम में संदिग्ध स्थिति में मौजूद थी। पति को देखते ही सुनील मौके से भाग निकला।

शिकायत करने गए तो हुआ हमला

घटना से आक्रोशित पति शिकायत करने सीधे सुनील के घर पहुंचा। लेकिन वहां मौजूद सुनील, रंजीत और नरेश ने उस पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया। हमले में वह गंभीर रूप से घायल हो गया और किसी तरह जान बचाकर घर पहुंचा।

पुलिस ने तीन के खिलाफ दर्ज किया केस

पीड़ित ने थाने पहुंचकर लिखित शिकायत दी। तहरीर के आधार पर पुलिस ने सुनील उर्फ भोला, रंजीत और नरेश के खिलाफ मारपीट और अन्य धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है और दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

गांव में चर्चा का विषय बना मामला

इस घटना से पूरे गांव में सनसनी फैल गई है। लोग आपस में चर्चा कर रहे हैं कि कैसे एक निजी विवाद ने हिंसा का रूप ले लिया और मामला पुलिस तक जा पहुंचा।