10 अगस्त 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

शाही अंदाज में भक्तों का हाल जानने निकले बाबा जागनाथ, अघोरी शिव की झांकी का दिखा खास आकर्षण

Baba Jaagnath Shahi Sawari : शाही अंदाज में निकले बाबा जागनाथ, जाना भक्तों का हाल। अघोरी शिव की झांकी और जादूगर ने भक्तों का मन मोह लिया। बैंड-बाजे के साथ शहर के प्रमुख मार्गों से गुजरी महादेव की सवारी।

रतलाम

Faiz Mubarak

Aug 05, 2025

Baba Jaagnath Shahi Sawari
बाबा जागनाथ की शाही सवारी (Photo Source- Patrika Input)

Baba Jaagnath Shahi Sawari :मध्य प्रदेश के रतलाम जिले के अंतरर्गत आने वाले जावरा विकासखंड में श्रावण के आखिरी सोमवार को शाही अंदाज में भगवान जागनाथ महादेव की शाही सवारी निकाली। भक्तों के हाल जानने के लिए महादेव ने रथ में विराजित होकर नगर भ्रमण किया। बाबा की एक झलक पाने के लिए भक्त आतुर दिखे। भक्तों ने सवारी के साथ शामिल झांकियों को खूब निहारा। जिस रास्ते से सवारी गुजरी, वो मार्ग शिवमय हो गया। हर कोई भोले की भक्ति में चूर नजर आया। भजनों की धुन पर हर कोई झूम उठा।

पुल बाजार स्थित जागनाथ महादेव मंदिर से शाम 5 बजे शाही सवारी निकाली गई। ये सवारी शहर के विभिन्न मार्गों से होकर गुजरी। सबसे आगे बैंड-बाजे और पीछे भस्म रमैया ढोल-ताशा पार्टी ने बाबा की अगवानी की। पवन पुत्र व्यायामशाला के पहलवानों ने हैरतअंगेज करतब दिखाए। पीछे बाहुबली रथ में जागनाथ विराजे। पूरे रास्ते जागनाथ महादेव की पूजा-अर्चना के लिए भक्त पलक-पावड़े बिछाए खड़े रहे।

शिवमय हुआ महौल

सवारी में भोले नाथ के अघोरी स्वरूप और तांडव करते हुए महादेव वाले दृश्य की अलग-अलग झांकियां है। इनके साथ ही, हनुमानजी की विशालकाय झांकी भी सबका मन मोह लिया। ढोल-ताशा पार्टी और डीजे पर बज रहे भक्ति संगीत ने माहौल शिवमय कर दिया।

मंदिर पहुंचने पर हुई शयन आरती

ऑपरेशन सिंदूर पर बनाई गई झांकी आकर्षण का केंद्र रही। जयकारों की गूंज ने देर रात तक भक्तों को शिव लहर में डुबोए रखा। विभिन्न स्थानों पर सवारी का स्वागत हुआ। कारवां धीरे-धीरे बढ़ता रहा और लोग जुड़ते चले गए। 7 घंटे नगर भ्रमण कर शाही सवारी मंदिर पहुंची। जहां शयन आरती हुई।

इन्होंने सभाली सवारी की व्यवस्था

बीएम ग्रुप के, आनंद सोनी, प्रशांत पहाड़िया, बंटी देवड़ा, राजू विजवा, राजेश जैन, अंशुल चौहान, किशन सोनी, लोकेश सोलंकी, सुनील अजमेरा, अर्पित पांचाल, गोपाल धाकड़, अर्जुन साहू आदि ने सवारी की व्यवस्था संभाली।

अखाड़े में बालिकाओं और युवाओं ने दिखाए करतब

बाबा जगन्नाथ महादेव की शाही सवारी में सबसे आगे पवन पुत्र व्यायाम शाला का अखाड़ा चल रहा था, जिसमें छोटी-छोटी बालिकाओं के साथ नगर के युवाओं ने अखाड़े में करतब दिखाकर भक्तों का मन मोह लिया।

शाही सवारी में यह रहा खास

-पवन पुत्र व्यायाम शाला का अखाड़ा
-भस्म रवैया भक्त मंडल का डमरू वादन
-शाही बन्दूकों से बाबा को सलामी
-शाही लवाज के साथ बाबा जागनाथ की पालकी
-तोप से फूलों की वर्षा
-भगवान शिव की बड़ी प्रतिमा की झांकी
-भूतेश्वर महादेव की झांकी
-अखोरी शिव की झांकी
-बच्चों के मनोरंजन के लिए जादूगर का शो