Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

एमपी में मंडराया लंपी वायरस का खतरा, गोशालाओं में गोवंश को हरी घास खिलाने पर लगाया प्रतिबंध

Lumpi Virus Looms in MP : एमपी के झाबुआ जिले के बाद रतलाम में बढ़ा लंपी वायरस का खतरा। पशुपालन चिकित्सा विभाग ने गोवंश को हरी घास खिलाने पर लगाया प्रतिबंध।

रतलाम

Faiz Mubarak

Aug 05, 2025

Lumpi Virus Looms in MP
एमपी में मंडराया लंपी वायरस का खतरा (Photo Source- Patrika)

Lumpi Virus Looms in MP : मध्य प्रदेश में एक बार फिर लंपी वायरस का खतरा मंडराने लगा है। प्रदेश के झाबुआ जिल के गोवंशों में संक्रमण के मामलों को लेकर अभी हालात सुधरे भी नहीं थे कि, अब जाबुआ से सटे रतलाम में लंपी वायरस का खतरा मंडराने लगा है। जिले में लंपी वायरस के खतरे को मद्देनजर रखते हुए पशुपालन चिकित्सा विभाग द्वारा जिले की गौशालाओं के लिए जरूरी दिशा निर्देश जारी किए हैं।

जिला पशुपालन चिकित्सा विभाग ने गौशालाओं में लोगों द्वारा खिलाई जा रही हरी घास को प्रतिबंधित कर दिया गया है। हालांकि, गौसेवकों में विभागीय आदेश के प्रति असमंजस देखने को मिला, जिसके चलते मंगलवार सुबह गोपाल गौशाला में गौसेवकों की भीड़ देखने को मिली। हालांकि, लंबी समझाइश के बाद मामला शांत हुआ।

गोपाल गौशाला में मिले दो-तीन मवेशी संकर्मित

बताया जा रहा है कि, गोपाल गौशाला में भी लंपी वायरस से दो-तीन मवेशी संकर्मित पाए गए हैं। इन पशुओं को अलग स्थान पर रखकर इनकी विशेष निगरानी की जा रही है।

इसलिए लगा हरी खिलाने पर प्रतिबंध

इस संबंध में पशु चिकित्सा विभाग के जिलाधिकारी डॉ. नवीन शुक्ला का कहना है कि समीप जिले झाबुआ में लंपी वायरस से प्रभावित मरीज संख्या बड़ी है। इसी को मद्देनजर रखते हुए रतलाम जिले में भी सतर्कता बरतते हुए गौशालाओं में हरी घास खिलाने पर प्रतिबंध लगाया गया है।