
MP News: मध्यप्रदेश के देवास जिले में बड़ा हादसा हो गया। मक्सी रोड बायपास पर रतलाम पुलिस का एक वाहन गाय को बचाने के चक्कर में डिवाइडर पार कर सामने से आ रहे मिनी ट्रक से जा टकराया। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों वाहनों का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। हादसे में तीन पुलिस आरक्षक और मिनी ट्रक चालक घायल हो गए। सभी को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
दरअसल, रतलाम पुलिस लाइन में पदस्थ तीन पुलिसकर्मी स्टोर का सामान लेकर मिनी ट्रक के साथ भोपाल से रतलाम लौट रहे थे। शाम करीब छह बजे जैसे ही वाहन मक्सी रोड बायपास पर रेत मंडी के पास में पहुंचा, तभी अचानक सडक़ पर गाय आ गई। उसे बचाने के चक्कर में पुलिस वाहन के चालक ने स्टीयरिंग घुमाई तो वाहन अनियंत्रित होकर डिवाइडर पार कर गया और सामने से आ रहे सीमेंट से भरे मिनी ट्रक में जा टकराया। सूचना पर बीएनपी पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को इलाज के लिए तत्काल जिला अस्पताल भेजा गया।
पुलिस के अनुसार, हादसे में हादसे में पुलिस वाहन में सवार पुलिसकर्मी नरेंद्र पिता गोपाल ररोतिया (30), राजन पिता शिवसिंह तोमर (53) और विजय पिता करतार चौधरी (42) तीनों निवासी पुलिस लाइन रतलाम घायल हुए हैं। वहीं, मिनी ट्रक चालक अरुण दरिया निवासी चौबाराधीरा के पैर में चोट आई है। पुलिस ने दोनों वाहनों को जब्त कर मामला दर्ज कर लिया और मामले की जांच शुरु कर दी है। वहीं, रतलाम पुलिस की टीम भी शाम को देवास पहुंची। पुलिस वाहन में भरे सामान को दूसरे वाहन में रखकर रतलाम ले जाया गया।
Published on:
10 Nov 2025 08:27 pm
बड़ी खबरें
View Allरतलाम
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
