रतलाम मंडल के जनसंपर्क अधिकारी खेमराज मीना के अनुसार, त्योहारी सीजन में रेलवे द्वारा उज्जैन के साथ-साथ सीहोर और भोपाल स्टेशनों पर यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को समायोजित करने के लिए उज्जैन से भोपाल के बीच 06 अगस्त से लेकर 08 अगस्त 2025 के बीच लगातार तीन दिन दोनों दिशाओं में अनारक्षित स्पेशल ट्रेन चलाई जाएगी। यहां आप संबंधित ट्रेनों का शेड्यूल देख सकेत हैं।
-गाड़ी संख्या 09317 उज्जैन-भोपाल स्पेशल ट्रेन 06 अगस्त से 08 अगस्त 2025 तक उज्जैन से दोपहर 13.15 बजे चलकर शाम 17.45 बजे भोपाल पहूंचेगी।
-वहीं, दूसरी तरफ गाड़ी संख्या 09318 भोपाल-उज्जैन स्पेशल ट्रेन 06 अगस्त से 08 अगस्त 2025 तक भोपाल से रात 21.00 बजे चलकर देर रात 01.00 बजे उज्जैन रेलवे स्टेशन पहुंचेगी।
दोनों ही तरफ से गुजरने वाली ट्रेनों का दोनों दिशाओं में तराना रोड, मक्सी, बेरछा, कालीसिंध, अकोदिया, शुजालपुर, कालापीपल, सीहोर और संत हिरदाराम नगर स्टेशन पर ठहराव रहेगा।
इन ट्रेनों के ठहराव, समय और संरचना के बारे में विस्तृत जानकारी के लिए यात्री कृपया www.enquiry.indianrail.gov.in पर जाकर अवलोकन कर सकते हैं।
Published on:
06 Aug 2025 02:29 pm