10 अगस्त 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

लाखों यात्रियों के लिए बड़ी खबर, त्योहारी सीजन में उज्‍जैन-भोपाल के बीच चलेगी स्‍पेशल ट्रेन, देखें शेड्यूल

Ujjain-Bhopal Special Train : त्योहारी सीजन में रेलवे द्वारा उज्‍जैन के साथ-साथ सीहोर और भोपाल स्टेशनों पर यात्रियों की अतिरिक्‍त भीड़ को समायोजित करने के लिए स्पेशल ट्रेन शुरु करने की व्यवस्था की है।

रतलाम

Faiz Mubarak

Aug 06, 2025

Ujjain-Bhopal Special Train
रेलवे चलाएगा त्योहार स्पेशल ट्रेन (Photo Source- Patrika)

Ujjain-Bhopal Special Train : त्‍योहारी सीजन को मद्देनजर रखते हुए भारतीय रेलवे के रतलाम रेल डिविजन द्वारा धर्मगरी उज्जैन से राजधानी भोपाल के आसपास से यात्रा करने वाले लाखों यात्रियों के लिए राहत देने वाली व्यवस्था की है।

रतलाम मंडल के जनसंपर्क अधिकारी खेमराज मीना के अनुसार, त्योहारी सीजन में रेलवे द्वारा उज्‍जैन के साथ-साथ सीहोर और भोपाल स्टेशनों पर यात्रियों की अतिरिक्‍त भीड़ को समायोजित करने के लिए उज्‍जैन से भोपाल के बीच 06 अगस्त से लेकर 08 अगस्‍त 2025 के बीच लगातार तीन दिन दोनों दिशाओं में अनारक्षित स्‍पेशल ट्रेन चलाई जाएगी। यहां आप संबंधित ट्रेनों का शेड्यूल देख सकेत हैं।

देखें स्पेशल ट्रेन का 3 दिवसीय शेड्यूल

-गाड़ी संख्‍या 09317 उज्‍जैन-भोपाल स्‍पेशल ट्रेन 06 अगस्त से 08 अगस्‍त 2025 तक उज्‍जैन से दोपहर 13.15 बजे चलकर शाम 17.45 बजे भोपाल पहूंचेगी।

-वहीं, दूसरी तरफ गाड़ी संख्‍या 09318 भोपाल-उज्‍जैन स्‍पेशल ट्रेन 06 अगस्त से 08 अगस्‍त 2025 तक भोपाल से रात 21.00 बजे चलकर देर रात 01.00 बजे उज्‍जैन रेलवे स्‍टेशन पहुंचेगी।

इन स्टेशनों पर होगा ठहराव

दोनों ही तरफ से गुजरने वाली ट्रेनों का दोनों दिशाओं में तराना रोड, मक्‍सी, बेरछा, कालीसिंध, अकोदिया, शुजालपुर, कालापीपल, सीहोर और संत हिरदाराम नगर स्‍टेशन पर ठहराव रहेगा।

यहां देखें विस्तृत जानकारी

इन ट्रेनों के ठहराव, समय और संरचना के बारे में विस्तृत जानकारी के लिए यात्री कृपया www.enquiry.indianrail.gov.in पर जाकर अवलोकन कर सकते हैं।