Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

333 Rule for Dating: जानिए 333 डेटिंग रूल, नए रिश्ते को समझदारी से आगे बढ़ाने का स्मार्ट तरीका

333 Rule for Dating: आजकल "333 डेटिंग रूल" तेजी से चर्चा में है। यह एक सिंपल लेकिन असरदार नियम है जो नए रिश्तों को स्ट्रांग करने में में मदद करता है। आइए जानते हैं क्या है ये 333 डेटिंग रूल, और कैसे ये आपके रिश्ते को बना सकता है ज्यादा गहरा और संतुलित।

2 min read

भारत

image

MEGHA ROY

Sep 26, 2025

3 3 3 rule relationship,relationship tips,Relationship advice

Dting advice for new relationships|फोटो सोर्स – Freepik

333 Rule for Dating: रिश्ते की शुरुआत हमेशा नई उम्मीदों, भावनाओं और उत्साह से भरी होती है, लेकिन इस दौर में सबसे जरूरी होता है एक-दूसरे को समझने और सही स्पीड से आगे बढ़ने का तरीका। ऐसे में आजकल "333 डेटिंग रूल" तेजी से चर्चा में है। यह एक सिंपल लेकिन असरदार नियम है जो नए रिश्तों को स्ट्रांग करने में में मदद करता है। आइए जानते हैं क्या है ये 333 डेटिंग रूल, और कैसे ये आपके रिश्ते को बना सकता है ज्यादा गहरा और संतुलित।

Relationship Tips: 333 डेटिंग रूल क्या है?

जब नया रिश्ता शुरू होता है, तो थोड़ा समझदारी से चलना जरूरी होता है और यही सिखाता है 333 डेटिंग रूल।पहली डेट के बाद 3 दिन का ब्रेक, ताकि दिल को भी टाइम मिले और दिमाग को भी सोचने का मौका।फिर रोजाना बस 3 मैसेज, जिससे बातचीत मजेदार भी रहे और बोझिल भी न लगे।और जब 3 डेट्स पूरी हो जाएं, तो खुद से एक सवाल क्या इस रिश्ते को आगे बढ़ाना चाहिए?

333 Rule अपनाने का तरीका

  • पहली डेट के बाद तीन दिन रुकें, इससे दोनों को अपने अनुभव को समझने और महसूस करने का समय मिलता है।
  • दिन में तीन मैसेज तक सीमित रहें – हल्की-फुल्की, दिलचस्प और पॉज़िटिव बातचीत करें।
  • तीन डेट्स तक धीरे-धीरे जानें – शुरुआती मुलाकातों में जल्दबाजी न करें, सिर्फ एक-दूसरे को समझने पर ध्यान दें।
  • ओपन बातचीत करें – तीसरी डेट तक अपनी मंशा साफ़ करना बेहतर रहता है ताकि दोनों की सोच एक जैसी हो।

क्यों अपनाएं 333 डेटिंग रूल?

  • लगातार चैटिंग, कॉल और अपडेट्स से बनने वाली रिलेशनशिप थकाऊ हो सकती है। 333 रूल इस ओवरलोड से बचाता है।
  • पहली डेट के बाद 3 दिन का ब्रेक रिश्ते में फ्रेशनेस और गहरी रुचि बनाए रखता है।
  • रोजाना सिर्फ 3 मैसेज भेजने का नियम ओवर-टेक्स्टिंग से बचाता है और बातचीत को दिलचस्प बनाए रखता है।
  • तीन डेट्स के भीतर यह स्पष्ट हो जाता है कि रिश्ता आगे ले जाना है या नहीं बिना भावनात्मक उलझन के।