5 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

स्वास्थ्य शिविर में महिला की मौत, उप मुख्यमंत्री समेत 75 डॉक्टर थे मौजूद, फिर भी नहीं बची जान

MP News: रीवा के हनुमना मंडी में सोमवार को नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर में कई मरीजों के बीच 50 वर्षीय नीलू कोल को भी दिखाने परिजन पहुंचे। स्वास्थ्य शिविर में महिला ने दम तोड़ दिया। शिविर के समय मुख्य अतिथि के तौर पर उप मुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल सहित पूरा प्रशासन, भाजपा नेताओं सहित स्वास्थ्य विभाग का अमला मौजूद रहा। इसके बावजूद महिला को बचाया नहीं जा सका।

2 min read
Google source verification

रीवा

image

Avantika Pandey

Nov 18, 2025

MP News

MP News

MP News: रीवा के हनुमना मंडी में सोमवार को नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर में कई मरीजों के बीच 50 वर्षीय नीलू कोल को भी दिखाने परिजन पहुंचे। डॉक्टरों ने जांच कर परिजन को अवगत कराया। अस्पताल में भर्ती करने को कहा। इसके पहले कि परिजन कोई निर्णय ले पाते, महिला ने दम तोड़ दिया। घटना से शिविर परिसर में गहमागहमी का माहौल बन गया। परिजन ने डॉक्टरों पर लापरवाही का आरोप लगाया। प्रशासन की टीम ने समझाइश दी।

डिप्टी सीएम शुक्ल भी थे आयोजन में

शिविर के समय मुख्य अतिथि के तौर पर उप मुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल सहित पूरा प्रशासन, भाजपा नेताओं सहित करीब 75 डॉक्टर मौजूद थे। इसके बावजूद महिला को बचाया नहीं जा सका।

मरीज को भर्ती करने की दी थी सलाह

गोरमा दादर निवासी नीलू को दिखाने पति शिवचरण और सास बिट्टा कोल पहुंचे थे। परिजन जांच कराने संघर्ष करते रहे। जैसे-तैसे महिला की प्राथमिक जांच हो पाई। चिकित्सकों ने अधिक डायबिटिक होने पर मरीज को भर्ती करने की सलाह दी थी।

कांग्रेस ने उठाई जांच की मांग

मामले को लेकर मऊगंज के पूर्व विधायक सुखेंद्र सिंह ने कहा, मौत का कारण स्पष्ट होना चाहिए, क्योंकि परिजन का कहना है कि जब महिला घर से आई तब स्वस्थ थी। प्रशासन के शिविर में महिला की मौत होना भी गंभीर मामला है। जबकि गम्भीर रोगियों को बड़े अस्पताल में इलाज कराने की बात शिविर में कही गई थी। ऐसी स्थिति में प्रशासन की निगरानी में निष्पक्ष जांच होनी चाहिए, ताकि और किसी गरीब के साथ इस तरह की घटना न हो।

महिला तीन वर्ष से डायबिटीज की बीमारी से जूझ रही थी। इधर, कुछ महीनों से उसकी डायबिटीज की समस्या बढ़ चुकी थी। सेामवार को शिविर में आने पर प्राथमिक जांच हुई तो 550 से अधिक डायबिटीज थी। मरीज को भर्ती कराने की सलाह दी गई, लेकिन उसके पहले ही मृत्यु हो गई- डॉ. सम्राट कुशवाहा, प्रभारी बीएमओ