Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ट्रेचिंग ग्राउंड पर लगे कचरे के ढेरों में लगी भीषण आग, वाहन चालक और स्थानीय रहवासी हुए परेशान

फायरब्रिगेड से बुझाई आग, लेकिन दूसरे दिन शाम तक निकलता रहा धुआं

2 min read
Google source verification
A massive fire broke out in the garbage dumps at the trenching ground, causing problems for drivers and local residents.

जलता हुआ कचरा

बीना. शहर में कचरा कलेक्शन कर रही रेमकी कंपनी द्वारा कचरा बेलई तिराहा स्थित ट्रेचिंग ग्राउंड पर एकत्रित किया जा रहा है, जहां लगे कचरे के ढेरों में शुक्रवार रात भीषण आग लग गई थी। रात भर आग लगी रहने से जहरीला धुआं फैलता रहा और लोग परेशान हुए।
कंपनी द्वारा ट्रेचिंग ग्राउंड पर कचरा एकत्रित कर वहां से डंपरों में भरकर प्लांट भेजा जाता है, लेकिन कचरा ज्यादा होने के बाद भी उसका उठाव नहीं किया गया। यहां लगे कचरा के ढेरों में शुक्रवार रात भीषण आग लग लगने से लपटे दूर से दिखाई दे रही थीं। रातभर कचरे में आग धधकती रही। शनिवार को यहां नगर पालिका ने फायरब्रिगेड भेजकर आग बुझवाई, लेकिन पूरी तरह से आग न बुझने के कारण शाम तक धुआं निकलता रहा। आसपास रहने वालों लोगों ने बताया कि जहरीला धुआं निकलने के कारण उन्हें सांस लेने में तकलीफ होती है। आए दिन कचरा में आग लगाई जाती है, जिससे स्थानीय लोग और वहां से निकलने वाले वाहन चालक परेशान हो रहे हैं।

नियमित कचरा के उठाव की शर्त में डालने दिया था कचरा
कुरुआ में एफएसटी प्लांट परिसर में कचरा डालने का विरोध ग्रामीणों ने किया था और इसके बाद बेलई तिराहा पर कचरा डालने की सहमति आसपास रहने वाले लोगों ने दी थी। ग्रामीणों ने एक शर्त रखी थी कि नियमित कचरा उठाया जाए और नगर पालिका आश्वासन भी दिया था, लेकिन अब परेशानी बढ़ गई है।

आगासौद रोड पर भी डाला जा रहा है कचरा
नगर पालिका द्वारा आगासौद रोड पर भी कचरा डाला जा रहा है और यहां भी आए दिन आग लगने से लोगों को परेशानी होती है। यहां फायरब्रिगेड भेजकर आग बुझानी पड़ती है।

नियमित होगा उठाव
कंपनी ने शहर के डंप खत्म कर बेलई तिराहे पर कचरा एकत्रित किया है, जिससे कचरे के ढेर लग गए थे। यहां से नियमित कचरा उठाया जाएगा और आगासौद रोड से भी कचरा हटवाया जा रहा है। कुछ दिनों में ही कुरुआ स्थित एफएसटी प्लांट के यहां बाउंड्रीवॉल तैयार हो जाएगी और फिर वहां कचरा एकत्रित कर कंपनी ले जाएगी।
राहुल कौरव, सीएमओ, बीना