10 अगस्त 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

बाइक सवारों को तेज रफ्तार कार ने मारी टक्कर, दो की मौत, एक गंभीर

घायलों को अस्पताल लेकर आए ग्रामीणों के अनुसार गुरुवार दोपहर खिमलासा की तरफ से एक तेज कार आ रही थी। इसी दौरान बसाहरी के पास महेरी गांव से आ रहे बाइक सवार फूलसिंह पुत्र मौजीलाल आदिवासी (55), माधव पुत्र भभूती आदिवासी (55) और गोवंदी पुत्र ग्यारसी विश्वकर्मा (70) को टक्कर मार दी।

सागर

Rizwan ansari

Aug 08, 2025

sagar
sagar

ग्राम बसाहरी के पास तेज रफ्तार कार की टक्कर से मोटर साइकिल सवार दो लोगों की मौत हो गई और एक गंभीर रूप से घायल है। पुलिस ने कार जब्त कर मामले की जांच शुरू कर दी है। घायलों को अस्पताल लेकर आए ग्रामीणों के अनुसार गुरुवार दोपहर खिमलासा की तरफ से एक तेज कार आ रही थी। इसी दौरान बसाहरी के पास महेरी गांव से आ रहे बाइक सवार फूलसिंह पुत्र मौजीलाल आदिवासी (55), माधव पुत्र भभूती आदिवासी (55) और गोवंदी पुत्र ग्यारसी विश्वकर्मा (70) को टक्कर मार दी। टक्कर लगने के बाद मोटर साइकिल कार के आगे फंस गई। ग्रामीणों ने घायल को सड़क से उठाकर एंबुलेंस से सिविल अस्पताल भेजा गया। अस्पताल में डॉ. दीपक तिवारी, डॉ. सौम्या जैन ने स्वास्थ्य परीक्षण के बाद गोवंदी को मृत घोषित कर दिया था और माधव की कुछ देर बाद इलाज के दौरान मौत हो गई। फूल सिंह को भी सिर और पैर में गंभीर चोटें आने पर प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।

कार जब्त, चालक मौके से फरार

घायल फूलसिंह के बेटा रामसेवक आदिवासी ने बताया मोटर साइकिल तीनों लोग बसाहरी जा रहे थे। खिमलासा थाना प्रभारी राधेश्याम पटेल ने बताया कि कार को जब्त कर लिया है। चालक मौके से भाग गया है। पुलिस कार के नंबर से वाहन मालिक का पता लगाने में जुट गई है।

ग्रामीण बोले- ब्लैक स्पॉट बन रहा

ग्रामीणों ने बताया कि महेरी गांव से आने वाला रोड, मुख्य मार्ग खिमलासा रोड से नीचे है और वहां से आने वाले वाहन अचानक से सामने आ जाते हैं। मुख्य मार्ग होने के कारण खिमलासा रोड से तेज रफ्तार से वाहन निकलते हैं, उक्त स्थल पर लगातार सड़क दुर्घटनाएं हो रहीं हैं और यह जगह ब्लैक स्पाॅट बनती जा रही है।