
रुपए निकलाने काउंटर पर खड़े किसान
बीना. भावांतर योजना के तहत किसानों को भुगतान शुरू हो गया है और बैंक खातों में रुपए डाले जा रहे हैं, लेकिन जिन किसानों के खाता सहकारिता बैंक में हैं उन्हें परेशान होना पड़ रहा है। क्योंकि बैंक में पर्याप्त कैश नहीं है।
जानकारी के अनुसार भावांतर योजना के रुपए लेने के लिए किसान सहकारिता बैंक पहुंच रहे हैं। यदि किसी किसान को बीस हजार रुपए निकालना है, तो एक बार में नहीं मिल पा रहे हैं, क्योंकि बैंक के पास पर्याप्त कैश नहीं है। एक बार में किसान को पांच हजार रुपए दिए जा रहे हैं। ग्राम विल्धव निवासी शरणसिंह पटेल ने बताया कि वह सहकारिता बैंक रुपए लेने पहुंचे थे और उन्होंने बीस हजार रुपए निकालने फॉर्म दिया था, लेकिन सिर्फ पांच हजार रुपए दिए हैं। बैंक कर्मचारियों का कहना था कि बैंक में पर्याप्त कैश नहीं है। इसपर किसान नाराजगी जता रहे हैं। किसान का कहना था कि बार-बार गांव से रुपए खर्च कर बैंक आना पड़ रहा और समय बर्बाद हो रहा है। इसलिए बैंक को पर्याप्त कैश की व्यवस्था करनी चाहिए। इसी तरह ग्राम मिर्जापुर के किसान कल्याण पटेल, वीरसिंह ठाकुर निवोदा भी रुपए निकालने पहुंचे थे, लेकिन उन्हें भी पांच-पांच हजार रुपए ही मिले हैं। किसानों ने बताया कि हर बार नकद को लेकर परेशान होना पड़ता है। इसके बाद भी अधिकारियों द्वारा पहले से व्यवस्था नहीं की जाती है।
1400 किसानों का हो चुका है भुगतान
भावांतर योजना के तहत कृषि उपज मंडी में अभी 4414 किसान उपज बेच चुके हैं और करीब 1400 किसानों का भुगतान हो चुका है, जिसमें बड़ी संख्या में किसानों के खाते सहकारिता बैंक में हैं।
कम मिल रहा है कैश
बैंकों से कैश कम मात्रा में मिल रहा है और सभी किसानों का भुगतान कर सकें, इसलिए कम-कम रुपए दे रहे हैं। किसान अन्य खातों में रुपए ट्रांसफर भी नहीं करा रहे हैं, सभी नकद रुपए की मांग कर रहे हैं।
हृदेश बिलगैयां, प्रबंधक, सहकारिता बैंक, बीना
Published on:
21 Nov 2025 12:03 pm
बड़ी खबरें
View Allसागर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
