Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सड़क से ऊपर निकले चैंबरों से टकरा रहे वाहन चालक, नहीं किया जा रहा सुधार

एमपीयूडीसी योजना के तहत चल रहा है शहर में काम, कंपनी शुरुआत से ही बरत रही है लापरवाही

less than 1 minute read
Google source verification
Drivers collide with overhanging chambers, no improvements are being made

सड़क के ऊपर निकला चैंबर

बीना/खुरई. नगर में एमपीयूडीसी योजना के तहत सीवरेज लाइन का कार्य किया जा रहा है, जिसमें कंपनी द्वारा लापरवाही बरतने की शिकायतें शुरू से ही आ रही हैं। कंपनी ने सीवरेज लाइन के चैंबर बनाते समय भी लापरवाही बरती है और सड़क से ऊपर निकाल दिए गए हैं, जिससे वाहन चालक टकरा रहे हैं। इसके बाद भी जिम्मेदार अधिकारी ध्यान नहीं दे रहे हैं।
बाइपास रोड से खुरई शहर तरफ जाने वाली मुख्य सडक़ पर जगह-जगह सीवरेज के चैंबर बने हुए हैं, जो सडक़ से ऊंचे हैं। यहां नई सड़क बनाई जा रही है और बीच में निकले चैंबरों से वाहन चालक टकरा रहे हैं। पिछले दिनों ही एक मोटर साइकिल चालक टकराकर घायल हो चुका है। सबसे ज्यादा खतरा रात के समय रहता है, जब दूर से यह चैंबर नजर नहीं आते हैं। इसके पूर्व भी निर्माण कंपनी लापरवाही बरत चुकी है, जिससे नगरवासियों को परेशान होना पड़ा था।

सीएमओ लिख चुके हैं पत्र
सड़क से ऊपर निकले चैंबरों के संबंध में योजना प्रभारी को सीएमओ भी चार पत्र लिख चुके हैं, क्योंकि उनके पास शिकायतें आ रही हैं। इसके बाद भी लापरवाही बरती जा रही है और हादसे भी हो रहे हैं।

करा रहे हैं सही
जहां भी सड़क से ऊपर चैंबर निकले हैं उन्हें काटकर सही कराया जा रहा है, जिससे वाहन चालकों को परेशानी न हो।
अविनाश रावत, एइ