Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

विजय टाॅकीज-राहतगढ़ बस स्टैंड वन-वे मार्ग पर भी राहगीरों की उल्टी चाल, हर मिनट टूट रहे यातायात नियम

मजाक बनकर रह गए शहर के वन-वे सागर. शहर की यातायात व्यवस्था सुधारने के लिए कुछ मार्गों को वन-वे किया गया है, लेकिन यहां ढेरों विसंगतियां व लापरवाहियां देखने को मिल रहीं हैं। गुरुवार को पत्रिका की टीम ने विजय टॉकीज से राहतगढ़ बस स्टैंड को जाने वाले वन-वे की जमीनी हकीकत देखी, जहां पर […]

less than 1 minute read
Google source verification

सागर

image

Nitin Sadaphal

Nov 14, 2025

वन-वे बना मजाक विजय टाकीज रोड पर दोनो ओर जा रहे वाहन

वन-वे बना मजाक विजय टाकीज रोड पर दोनो ओर जा रहे वाहन

मजाक बनकर रह गए शहर के वन-वे

सागर. शहर की यातायात व्यवस्था सुधारने के लिए कुछ मार्गों को वन-वे किया गया है, लेकिन यहां ढेरों विसंगतियां व लापरवाहियां देखने को मिल रहीं हैं। गुरुवार को पत्रिका की टीम ने विजय टॉकीज से राहतगढ़ बस स्टैंड को जाने वाले वन-वे की जमीनी हकीकत देखी, जहां पर यातायात व्यवस्था बेपटरी मिली। दोपहर 2 बजे से 2.30 बजे तक आधे घंटे के समय में 60 से ज्यादा ऑटो रॉन्ग साइड से जाते देखे गए। यही वजह है कि मार्ग पर पूरे दिन यातायात जाम की स्थिति बनी रहती है।

बैरिकेड्स सड़क किनारे खा रहे धूल, पुलिस गायब

टीम जब मौके पर पहुंची तो वहां पर एक भी यातायात पुलिस का जवान नहीं मिला। व्यवस्था बनाए रखने के लिए उक्त क्षेत्र में एक यातायात पुलिसकर्मी तैनात रहता था, लेकिन पिछले कुछ दिनों से यह व्यवस्था भी बंद है। बैरिकेड्स सड़क किनारे धूल खा रहे हैं, जबकि ऑटो चालक बेखौफ होकर जाम की जड़ बनते जा रहे हैं।