कलेक्टर के निर्देश पर जिले की मेडिकल स्टोर पर की गई पड़ताल
सागर. मिलावट से मुक्ति अभियान के तहत औषधि निरीक्षक सोनम जैन ने जिले के कई मेडिकल स्टोर का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान मेडिकल संचालकों द्वारा लापरवाही व अनियमितता मिलने पर मेडिकल स्टोर संचालकों को नोटिस जारी किए गए। इसके अलावा गोपालगंज में एक दुकान भी सील की गई। आरोप है कि इस दुकान में क्लीनिक संचालित हो रही थी। बस स्टैंड स्थित चौधरी मेडिकल स्टोर पर नशे के रूप में उपयोग होने वाली दवाइयां बिना बिल के मिलीं, जिन्हें जब्त किया गया। इनका कोई भी रिकॉर्ड दुकानदार ने प्रस्तुत नहीं किया। टीम ने मेडिकल स्टोर संचालक को नोटिस जारी किया है। हर्ष मेडिकल बड़ा बाजार पर एक्सपायरी दवा मिलीं, जिसे जब्त किया गया। इसी प्रकार अन्य दुकानों पर फार्मासिस्ट न मिलने, बिल बुक व अन्य रिकॉर्ड न पाए जाने पर नोटिस जारी किए गए। 15 दवा के सैंपल भी जांच के लिए भोपाल भेजे गए।
औषधि निरीक्षक सोनम जैन ने बताया कि सागर के हर्ष मेडिकल बड़ा बाजार, जन औषधि केंद्र भगवानगंज, आदर्श मेडिकल मकरोनिया, पटेल मेडिको मोतीनागर, राधे मेडिकल विजय टॉकीज, पटेल मेडिकल कटरा, आराध्या मेडिकल मकरोनिया, चौधरी मेडिकल स्टोर बस स्टैंड, प्रिंस मेडिकल सिद्धि विनायक, सोनल मेडिकल, बीना के महावीर ड्रग सेंटर, नम्रता मेडिकल, श्रीराम मेडिकल, जरुआखेड़ा का राम मेडिकल स्टोर, शाहगढ़ का राजपूत मेडिकल, रामराजा मेडिकल, न्यू तारा मेडिकल, सेठ मेडिकल, देवरी के गुंजन मेडिकल, खुरई के जय बालाजी मेडिकल का निरीक्षण किया गया है। उक्त मेडिकल स्टोर पर कमियां मिलने पर कारण बताओ नोटिस जारी किया गया। कई स्टोर से सैंपल भी लिए हैं। अनियमितता पाए जाने पर उनको सील करने की कार्रवाई की जाएगी और लाइसेंस भी निरस्त किया जाएगा।
Published on:
08 Aug 2025 10:33 pm