बड़ा बाजार स्थित देव जानकी रमण इंद्रजीत जमादार का मंदिर में सावन माह में हरियाली महोत्सव मनाया जा रहा है। यहां हरियाली तीज से भगवान के झूला में दर्शन हो रहे हैं।
बड़ा बाजार स्थित देव जानकी रमण इंद्रजीत जमादार का मंदिर में सावन माह में हरियाली महोत्सव मनाया जा रहा है। यहां हरियाली तीज से भगवान के झूला में दर्शन हो रहे हैं। शनिवार को सावन माह की पूर्णिमा पर भगवान झूले से सिंहासन में विराजमान होंगे।