Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

बारिश के लिए स्ट्रांग सिस्टम सक्रिय, उमस भरी गर्मी से मिली राहत

अधिकतम तापमान सामान्य से तीन डिग्री कम 26.3 डिग्री और न्यूनतम पारा 22.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

सागर

Rizwan ansari

Aug 14, 2025

sagar
sagar

वेदर सिस्टम सक्रिय होने से शहर में एक बार फिर बारिश का दौर शुरू हो गया है। बुधवार को सुबह से ही दिन भर रुक रुक कर बारिश हुई। दिन भर हुई रिमझिम बारिश उमस भरी गर्मी से राहत मिली। अधिकतम तापमान सामान्य से तीन डिग्री कम 26.3 डिग्री और न्यूनतम पारा 22.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। बारिश के इस सीजन में जिले में अब तक 885 मिमी औसत बारिश हो चुकी है। जिले की सामान्य औसत बारिश 1230.5 मिमी है।

15 अगस्त स्ट्रांग सिस्टम सक्रिय

मौसम विभाग के अनुसार, 15 अगस्त से बारिश का स्ट्रांग सिस्टम एक्टिव हो रहा है। जिसके असर से पूरे प्रदेश में फिर तेज बारिश शुरू हो सकती है। इस समय एक ट्रफ और एक साइक्लोनिक सर्कुलेशन सिस्टम की एक्टिविटी है। उत्तर-पश्चिमी बंगाल की खाड़ी के ऊपर से साइक्लोनिक सर्कुलेशन सिस्टम एक्टिव होने की संभावना है। इसके असर से बारिश होगी।