तिली रोड पर एक बुजुर्ग के साथ दिनदहाड़े ठगी का मामला सामने आया है। जहां दो आरोपियों ने खुद को इनकम टैक्स विभाग का अधिकारी बताकर बुजुर्ग की सोने की अंगूठी उतरवाईं और लेकर भाग गए। अचंभित करने वाली बात यह है कि रोड चौबीसों घंटे चलती है और आरोपी बिना नंबर की बाइक लिए पहुंचे थे। जहां वारदात हुई वहां स्मार्ट सिटी द्वारा लगाए गए सीसीटीवी भी बंद थे। मामले में पीडि़त ने गोपालगंज थाना पुलिस को आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की है।
तिरुपतिपुरम कॉलोनी निवासी विनोद श्रीवास्तव ने आवेदन में बताया कि मंगलवार की दोपहर करीब 12.25 बजे वह नातिन को स्कूल से लेकर घर लौट रहे थे। वह स्कूटर पर थे। संजय ड्राइव से बाइक सवार दो युवक उनका पीछा कर रहे थे। अटल पार्क गेट के पास पहुंचने के पहले ही बाइक सवार युवकों ने उन्हें रोक लिया। आरोपियों ने खुद को इनकम टैक्स विभाग का अधिकारी बताया और कहा कि क्षेत्र में चोरी की घटनाएं लगातार हो रहीं हैं। बुजुर्ग ने बताया कि आरोपी वारदात का जिक्र करते हुए डराते-धमकाते रहे और उन्होंने मेरी सोने की अंगूठी उतारकर सुरक्षित रखने के निर्देश दिए। डर के कारण उन्होंने अंगूठी उतारकर कागज की पुडिय़ा में रखीं। इस दौरान आरोपी बोले पेंट की जेब की जगह गाड़ी की डिग्गी में अंगूठी रखो। इस बीच सफाई से उन्होंने अंगूठी पर हाथ साफ कर दिया और वह भाग गए। जब उन्हें ठगी की आशंका हुई तो उन्होंने गाड़ी की डिग्गी खोलकर कागज की पुडिय़ा खोली तो उसमें अंगूठी की जगह कंकड़ रखे हुए थे।
ठगी का शिकार हुए बुजुर्ग ने गोपालगंज थाना में शिकायती आवेदन किया और सीसीटीवी चैक किए। सडक़ पर स्मार्ट सिटी के सीसीटीवी बंद मिले। स्मार्ट सिटी के कर्मचारियों ने बताया कि अभी बीएमसी तरफ के कैमरे रनिंग में नहीं हैं। इंटीग्रेशन कार्य किया जा रहा है। वहीं जब पीडि़त विनोद श्रीवास्तव ने आसपास के सीसीटीवी खंगाले तो उसमें दो ठग दिख रहे हैं। उनकी बाइक में नंबर प्लेट भी नहीं थी।
डरा-धमकाकर सोने-चांदी के आभूषण ठगने का यह कोई पहला मामला नहीं है। इसके पहले कोतवाली, मकरोनिया, गोपालगंज थाना क्षेत्रों में महिलाओं के साथ इस तरह की वारदातें हुईं हैं। यह पहली बार है जब किसी बुजुर्ग को ठगा गया हो।
Published on:
06 Aug 2025 04:52 pm