Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

जैन मंदिरों में णमोकार मंत्र व महाआरती का आयोजन

जैन मिलन मकरोनिया के सदस्यों ने क्षेत्र के 6 मंदिरों में णमोकार महामंत्र व महा आरती का आयोजन किया।

सागर

Rizwan ansari

Aug 12, 2025

sagar
sagar

भारतीय जैन मिलन क्षेत्र क्रमांक 10 ने साधु साध्वियों की रक्षा के लिए 50 गांव व शहरों में 180 के जैन मंदिरों में एक साथ णमोकार मंत्र व महाआरती का आयोजन किया। इसी तारतम्य में जैन मिलन मकरोनिया के सदस्यों ने क्षेत्र के 6 मंदिरों में णमोकार महामंत्र व महा आरती का आयोजन किया। इस अवसर पर उपस्थित सभी समाज जनों को साधु-साध्वी की रक्षा करने का संकल्प भी दिलाया गया।