बैठक में चर्चा करती हुईं विधायक
बीना. तहसील कार्यालय के सभाकक्ष में शुक्रवार को समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें विधायक निर्मला सप्रे ने सभी विभागों के अधिकारियों से विकास कार्यों की जानकारी ली। बैठक में नगर पालिका अध्यक्ष लता सकवार, जनपद अध्यक्ष उषा राय भी, एसडीएम विजय डेहरिया आदि उपस्थित थे।
जनपद पंचायत सीइओ रितु जैन से विधायक ने कहा कि जनपद पंचायत से दस्तावेज क्यों लीक हो रहे हैं। कर्मचारियों को सख्त हिदायत दी जाए और बिना आरटीआइ के कोई दस्तावेज बाहर न आएं। शासकीय जमीन पर पीएम आवास स्वीकृत किए हैं और एक किस्त आने के बाद कार्य रोका जा रहा है, जो गलत है, इसकी पहले जांच कराई जाए, जिससे हितग्राही परेशान न हों। विधायक निधी से चल रहे कार्यों में गुणवत्ता का ध्यान रखने के निर्देश दिए हैं। पशु चिकित्सा विभाग की डॉ. सोनल श्रीवास्तव से विधायक ने कहा कि मवेशियों का टीकाकरण नहीं हो रहा है और पशु पालकों को दवाएं भी नहीं मिल रही हैं। गोशालाओं का भी निरीक्षण नहीं किया जा रहा है। सभी गोशालाओं की हालत खराब है। जनपद उपाध्यक्ष अमर प्रताप सिंह ने कहा कि लखाहर का संचालन कर रहा समूह तीन माह पहले काम छोडऩे की बात लिखकर दे चुका है, लेकिन अभी तक व्यवस्था नहीं हुई है, जबकि वहां गोवंश है। गोशाला के संबंध में एनआरएलएम के अजय चौबे ने बताया कि नए समूह को कार्य जल्द कार्य दिया जा रहा है। बीएमओ डॉ. संजीव अग्रवाल से सिविल अस्पताल में सफाई कर्मचारियों की जानकारी ली गई। उन्होंने बताया कि छह कर्मचारी स्थायी पदस्थ हैं, जो पर्याप्त नहीं हैं, आउटसोर्स से कर्मचारी रखने की जरूरत है। विधायक ने कहा कि कुछ ऐसे डॉक्टर हैं, जो दूसरी जगह काम कर रहे हैं और वेतन अस्पताल से मिल रहा है। जिसपर बीएमओ ने बताया कि यह पुराना मामला है, सिर्फ एक डॉक्टर खुरई में अटैच हैं। कुछ दिन पूर्व एक डॉक्टर ने ज्वाइन किया है, लेकिन वह रिफाइनरी अस्पताल में सेवाएं दे रही हैं। इस संबंध में पत्र लिखा गया है।
टेंट, खाना का भुगतान जल्द कराएं
सीएमओ विनय मिश्रा से विधायक ने कहा कि कन्यादान योजना के तहत विवाह सम्मेलन हुआ था, जिसमें खाना और टेंट का भुगतान अभी तक नहीं हुआ है। इस संबंध में आयुक्त से भी चर्चा की थी। जिसपर नपाध्यक्ष ने बताया कि कलेक्टर के यहां से रोक लगी है। विधायक ने कहा कि 8 से 10 करोड़ रुपए के टेंडर हुए हैं और अनुबंध होने के बाद भी काम नहीं हो रहे हैं। सीएम से मांग करने के बाद नपा भवन बनाने को राशि मिली है, लेकिन अभी तक काम शुरू नहीं हुआ है। मोतीचूर नदी के सौंदर्यीकरण का काम रुका हुआ है। जिसपर नपाध्यक्ष ने कहा कि पूर्व में, जो सीएमओ थे वही इस प्रकार के काम करके गए हैं। इस बात पर विधायक ने कहा कि अध्यक्ष की भी गलती है, जो ऐसे ठेकेदारों को काम दिया गया। आवारा मवेशियों को पकडऩे के लिए भी कहा गया है।
पूरा शहर हो गया है गंदा
विधायक ने कहा कि पूरा शहर गंदा हो गया है। शाम को झाडू भी नहीं लग रही है। जहां पहले कचरा डलता था, वहीं कचरा क्यों नहीं डाला गया। बेलई तिराहे पर कचरा डाला जाना था, जो कचरा डालने से रोक रहे थे फिर हां कर दी गई। वह नगर पालिका की जगह है, वहां नगर पालिका ने ही बाउंड्रीवॉल बनाई थी।
सर्विस रोड बनाए, वैकल्पिक मार्ग की करें मरम्मत
पीडब्ल्यूडी सेतु एसडीओ साधना सिंह से विधायक ने गांधी वार्ड, खिमलासा रोड स्थित ब्रिज का सर्विस रोड बनाने, खिमलासा रोड के वैकल्पिक मार्ग की मरम्मत कराने की बात कही। वहीं, प्रधानमंत्री ग्रामीण सडक़ योजना के उपयंत्री से सडक़ों की मरम्मत कराने के लिए कहा। डबल लॉक गोदाम प्रभारी ने खाद की जानकारी ली। साथ ही टोकन वितरण में हुई लापरवाही पर नाराजगी जताई। उद्यानिकी विभाग से आए अधिकारी से कहा कि योजनाओं की जानकारी लोगों को दी जाए, अभी कुछ पता नहीं चलता है। इसके अलावा कृषि विभाग, बिजली कंपनी, पीडब्ल्यूडी, खाद्य नागरिक आपूर्ति विभाग, महिला बाल विकास, पुलिस आदि की जानकारी ली।
Published on:
20 Sept 2025 11:46 am
बड़ी खबरें
View Allसागर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग