4 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

शराब की तस्करी करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार, 72 लीटर शराब भी की गई जब्त

बीना पुलिस ने की कार्रवाई, पकड़े गए आरोपियों पर पहले से भी हैं मामला दर्ज

less than 1 minute read
Google source verification
Two accused of liquor smuggling arrested, 72 liters of liquor also seized

पुलिस गिरफ्त में आरोपी, जब्त की गई बाइक और शराब

बीना. शराब की तस्करी करने वाले दो आरोपियों को पुलिस ने 72 लीटर अवैध शराब सहित गिरफ्तार किया है। साथ ही जिस मोटर साइकिल से शराब का अवैध परिवहन हो रहा था, उसे भी जब्त किया गया है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार 2 दिसंबर की रात में मुखबिर से सूचना मिली थी कि दो व्यक्ति मोटर साइकिल से खुरई की ओर से अवैध शराब लेकर बीना की तरफ आ रहे हैं। सूचना पर तत्काल कार्रवाई करते हुए पुलिस खुरई रोड पर भारत गैस गोदाम के पास पहुंची, जहां संदिग्ध दो युवक पुलिस को देखकर भागने लगे, जिन्हें पुलिस ने गिरतार कर लिया। पूछताछ में चालक ने अपना नाम केशव उर्फ बिट्टू उर्फ कनकटा पिता कल्लू कुशवाहा (20) निवासी मढिया वार्ड व पीछे बैठे युवक ने अपना नाम मनीराम पिता बुद्दे अहिरवार निवासी जवाहर वार्ड बताया। मोटर साइकिल पर रखी प्लास्टिक की बोरी की जांच करने पर उसमें चार कार्टूनों में कुल 400 पाव (72 लीटर) अवैध शराब मिली, जिनकी कीमत 40 हजार रुपए है। शराब बेचने में उपयोग की गई मोटर साइकिल क्रमांक एमपी 15 जेडएन 7363 कीमत 80 हजार जब्त की गई।

आरोपियों का आपराधिक रिकॉर्ड
पकड़े गए केशव उर्फ बिट्टू उर्फ कनकटा के विरुद्ध थाना बीना में पूर्व में चोरी एवं नकबजनी के तीन आपराधिक मामले दर्ज हैं। वहीं, दूसरे आरोपी मनीराम पिता बुद्दे अहिरवार के विरुद्ध पूर्व से आबकारी एक्ट का एक मामला दर्ज है।

इनकी रही अहम भूमिका
कार्रवाई में थाना प्रभारी अनूप यादव, एसआइ मनोज राय, एएसआइ शिखरचंद, प्रधान आरक्षक गजेंद्र मिश्रा, आरक्षक जितेंद्र चंद्रवंशी, बाबूलाल, ब्रजेंद्र सिंह, अजय, राहुल सोलंकी व महिला आरक्षक चाहना देवलिया की अहम भूमिका रही।