शहर की लाखा बंजारा झील के सामने स्थित वृंदावन बाग मंदिर रोशनी से जगमग हो गया। सावन माह में यहां विशेष विद्युत साज-सज्जा की गई। हरियाली तीज से झूला उत्सव मनाया जाएगा। झूले में भगवान का विशेष श्रृंगार हो रहा है। रविवार को बड़ी संख्या में भक्त यहां दर्शनों के लिए पहुंचे। भगवान का झूला झुलाया और आरती में शामिल हुए।