4 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जैश-ए-मोहम्मद आतंकी संगठन के समर्थन में लिखा संदेश; डॉक्टर आदिल चढ़ा पुलिस के हत्थे

Crime News: जैश-ए-मोहम्मद आतंकी संगठन के समर्थन में संदेश लिखने वाले डॉक्टर आदिल को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। मामले की जांच की जा रही है।

2 min read
Google source verification
doctor accused of putting up jaish e mohammad posters in jammu kashmir arrested from saharanpur

जम्मू-कश्मीर में जैश-ए-मोहम्मद के पोस्टर लगाने का आरोपी डॉक्टर सहारनपुर से गिरफ्तार। फोटो सोर्स-IANS

Crime News: आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के पोस्टर लगाने के मामले में जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर की पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने यूपी के सहारनपुर जिले से आरोपी को गिरफ्तार किया है। गुरुवार देर शाम पुलिस टीम यहां पहुंची। इसके बाद एक निजी अस्पताल में कार्यरत डॉक्टर आदिल को हिरासत में लेकर श्रीनगर ले गई।

जैश-ए-मोहम्मद के पोस्टर लगाने का आरोपी डॉक्टर गिरफ्तार

बताया जा रहा है कि श्रीनगर पुलिस ने मामले में पहले अज्ञात लोगों के खिलाफ FIR दर्ज की थी, लेकिन CCTV फुटेज के आधार पर डॉक्टर की पहचान हो सकी। जिसके बाद उसे गिरफ्तार किया गया।

28 अक्टूबर को हुआ था केस दर्ज

डॉ. आदिल अहमद निवासी अनंतनाग (जम्मू-कश्मीर), सहारनपुर के अंबाला रोड स्थित एक बड़े अस्पताल में MBBS, MD है। श्रीनगर के कई इलाकों में जैश-ए-मोहम्मद के पोस्टर कुछ दिन पहले लगाए गए थे। जिनमें आतंकी संगठन के समर्थन में संदेश लिखे गए थे। 28 अक्टूबर को इस मामले में पुलिस ने केस दर्ज किया था। जांच के दौरान पुलिस ने आसपास के CCTV फुटेज खंगाले। जिनमें डॉ. आदिल पोस्टर लगाते हुए दिखाई दे रहा है।

सहारनपुर से गिरफ्तार किया गया डॉक्टर आदिल

श्रीनगर पुलिस ने आदिल के पैतृक गांव अनंतनाग में परिजनों से पूछताछ की। इसके बाद पुलिस मोबाइल सर्विलांस के जरिए लोकेशन को ट्रेस करने में जुट गई। इसके बाद जम्मू पुलिस टीम सहारनपुर पहुंची। यहां स्थानीय पुलिस और SOD के सहयोग से अंबाला रोड के अस्पताल से डॉक्टर को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने SSP आशीष तिवारी से मुलाकात कर सभी कानूनी औपचारिकताएं पूरी कीं। आरोपी डॉक्टर आदिल को को थाना सदर बाजार में पेश किया गया, जहां से कोर्ट ने ट्रांजिट रिमांड पर उसे श्रीनगर पुलिस को सौंप दिया।

4 अक्टूबर को आरोपी ने किया निकाह

दिल्ली रोड के एक बड़े अस्पताल में भी आदिल पहले कार्यरत था, लेकिन कुछ समय बाद अंबाला रोड के अस्पताल में वह नौकरी करने लगा। हाल ही में 4 अक्टूबर को उसने यहीं की एक महिला डॉक्टर से निकाह किया था।