Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

भाजपा के पूर्व विधायक पर यौन शोषण का आरोप लगाते हुए एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर पोस्ट की वीडियो

UP News : महिला एक्ट्रेस ने कहा कि अगर मुझे इंसाफ नहीं मिला तो भाजपा के प्रदेश कार्यालय पर आत्मदाह कर लूंगी।

2 min read
Google source verification
Facebook Poke Feature

Facebook Poke Feature (Image: Pexels)

UP News : उत्तराखंड की विधानसभा ज्वालापुर के एक पूर्व विधायक पर सहारनपुर की रहने वाली एक्ट्रेस ने यौन शोषण का आरोप लगाते हुए सोशल मीडिया पर वीडियो पोस्ट की है। वीडियो में महिला ने खुद को पूर्व विधायक की दूसरी पत्नी बताते हुए कहा कि पिछले चार सालों से पूर्व विधायक मानसिक और शारीरिक शोषण कर रहे हैं। चेतावनी दी कि ''अगर पूर्व विधायक के खिलाफ कार्रवाई नहीं होती तो आत्महदाह कर लूंगी''

पूर्व विधायक ने मुझे कहीं का नहीं छोड़ा...

सहारनपुर की रहने वाली टीवी एक्ट्रेस ने अपने फेसबुक पेज पर एक वीडियो वायरल की है। इस वायरल वीडियो में एक्ट्रेस ने रोते हुए कहा है कि ''मैं पूर्व विधायक की धर्मपत्नी हूं, मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के साथ-साथ यूपी के मुख्यमंत्री और उत्तराखंड के मुख्यमंत्री से गुजारिश करती हूं कि आपके पूर्व विधायक ने मेरी जिंदगी बर्बाद कर दी है। चार साल से मेरा शारीरिक और मानसिक उत्पीड़न कर रहा है, उसने मुझे कहीं का नहीं छोड़ा। मैं खुद कहती हूं कि महिलाओं के सम्मान में मैं हूं मैदान में लेकिन मैं खुद एक जिंदा लाश हूं। पिछले दिनों पूर्व विधायक ने एक होटल में प्रेस कांफ्रेस करके मुझे अपनी पत्नी बताया था लेकिन अब कहता है कि मेरी सिर्फ एक ही पत्नी है। साफ कह दिया कि मेरी नजर में सिंदूर की कीमत सिर्फ पांच रुपये हैं। उसने मेरी जिंदगी बर्बाद कर दी है। वो इंसान नहीं बल्कि इंसान नहीं भेड़िया है। मैने हरिद्वार एसएसपी को भी शिकायत की थी लेकिन मोरी कोई सुनवाई नहीं हुई। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री से मेरी गुजारिश है कि आरोपी पूर्व विधायक के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए। यह चेतावनी भी दी कि अगर कार्रवाई नहीं हुई तो मैं प्रदेश कार्यालय पर आकर आत्मदाह कर लूंगी। मैं कभी भी ऐसी वीडियो नहीं बनाना चाहती थी लेकिन मैं बुरी तरह से टूट गई हूं।

मुझे कहता है कि तुझे तिल-तिल करके मारूंगा ( UP News )

महिला एक्ट्रेस ने रोते हुए वीडियो में कहा कि ''मैं अंदर से पूरी तरह से टूट गई हूं। योगी जी मोदी मोदी जी मेरे साथ न्याय करो आपका ही एक पूर्व विधायक मेरा शोषण कर रहा है तो बेटी कैसे बचेगी उसके खिलाफ कार्रवाई करो। यह बातें महिला ने रोते हुए अपने फेसबुक पेज पर कही। अगर मुझे इंसाफ नहीं मिला तो देहरादून में भाजपा के प्रदेश कार्यालय पर आकर आत्मदाह कर लूंगी''