11 अगस्त 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

UP News : सहारनपुर में कार और बाइक की सीधी टक्कर, दो की मौत…

UP News : नानौता बड़गांव रोड पर सैट्रों कार और बाइक की सीधी टक्कर हो गई। टक्कर इतनी तेज थी कि बाइक सवार उछलकर काफी दूर गिरे और दोनों की मौत हो गई।

accident
प्रतीकात्मक फोटो

UP News : सहारनपुर के बड़गांव थाना क्षेत्र में एक सैंट्रो कार और बाइक की सीधी टक्कर हो गई। यह टक्कर इतनी तेज थी कि बाइक पर सवार दोनों लोगों की मौत हो गई। घायलों को पुलिस आनन-फानन में अस्पताल लेकर पहुंची लेकिन चिकित्सकों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया।

टक्कर लगते ही उछलकर दूर गिरे बाइक सवार ( UP News )

दुर्घटना सोमवार की है। नानौता-बड़गांव रोड पर एक सैंट्रो कार सामने से आ रही बाइक से टकरा गई। टक्कर लगते ही तेज आवाज हुई तो आस-पास काम कर रहे लोग और राहगीर इकट्ठा हो गए। दोनों बाइक सवार उछलकर काफी दूर जाकर गिरे। इनकी हालत काफी गंभीर थी और तेजी से खून बह रहा था। राहगीरों ने दुर्घटना की सूचना पुलिस को दी। आनन-फानन में घायलों को नजदीकी अस्पताल ले जाया गया लेकिन जहां से इन्हे जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया। जिला अस्पताल में चिकित्सकों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। जब इस दुर्घटना का पता इनके परिवार वालों को चला तो कोहराम मच गया।

खराब मौसम और तेज रफ्तार हो सकती है दुर्घटना की वजह

मरने वालों में रामपुर मनिहारान थाना क्षेत्र के एक गांव हरेटी निवासी प्रवेश हैं। प्रवेश अपने साथी नकुड़ थाना क्षेत्र के गांव नल्हेड़ा के रहने वाले मनोज के साथ बाइक पर जा रहे थे। दोनों की इस दुर्घटना में दुखद मौत हो गई। पहचान होने के बाद पुलिस ने इनके परिजनों को सूचना दी और शव पोस्टमार्टम के लिए भिजवाए। कार चालक के खिलाफ मामला दर्ज किया जा रहा है। कार में सवार को लोगों को ज्यादा गंभीर चोटे नहीं हैं। पुलिस का कहना है कि दुर्घटना के कारणों का पता लगाने की कोशिश की जा रही है। फिलहाल यही माना जा रहा है कि खराब मौसम और तेज रफ्तार इस दुर्घटना की वजह रही होगी।