
भीषण सड़क हादसा, Pc: patrika
UP Accident News: संभल जिले में गुरुवार रात गंगा एक्सप्रेस-वे पर हुए भीषण सड़क हादसे में एक ही परिवार के छह सदस्यों की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि चार लोग गंभीर रूप से घायल हैं। हयातनगर थाना क्षेत्र के गांव रसूलपुर धतरा के पास सब्जी से लदी पिकअप और ऑल्टो कार की आमने-सामने टक्कर में दोनों वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए।
हादसे में अमरोहा जनपद के आदमपुर निवासी रोहित की पत्नी रेनू (35), बेटा भास्कर (7), बेटी रिया (10), बहन देववती (40), भाभी गीता (28) और साले किशन का बेटा कपिल (12) की मौत हो गई। जबकि रोहित (38) और उनका बेटा जय (13) गंभीर रूप से घायल हैं। पिकअप चालक और परिचालक की हालत भी नाजुक बताई जा रही है।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, दुर्घटना रात करीब साढ़े सात बजे उस समय हुई जब रोहित का परिवार बहजोई थाना क्षेत्र के पैतृक गांव बिसारू में नामकरण समारोह से लौट रहा था। बहजोई के लहरावन से गंगा एक्सप्रेस-वे में प्रवेश करने के बाद रसूलपुर धतरा के निकट सामने से आ रही सब्जी से भरी पिकअप से जोरदार टक्कर हो गई।
हादसे के बाद ग्रामीणों की मदद से घायलों को यूपी-112 और एंबुलेंस के जरिए जिला अस्पताल पहुंचाया गया, जहां छह लोगों को मृत घोषित कर दिया गया। गंभीर रूप से घायल रोहित और उनके बेटे जय सहित पिकअप चालक-परिचालक का इलाज जारी है।
सूचना मिलते ही एएसपी कुलदीप सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और क्षतिग्रस्त वाहनों को सड़क से हटवाया।
परिजनों के अनुसार, रोहित पिछले 10 वर्षों से आदमपुर में रहकर सराफा की दुकान चलाते हैं। परिवार में नामकरण समारोह में शामिल होने के लिए गांव आए थे। हादसे की खबर से आदमपुर और बिसारू में कोहराम मच गया।
एसपी कृष्ण कुमार विश्नोई ने बताया कि हादसे में छह लोगों की मौत हुई है और चार लोग घायल हैं। दुर्घटना के कारणों की जांच की जा रही है। सभी शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए गए हैं।
टक्कर इतनी जोरदार थी कि पिकअप का अगला हिस्सा और ऑल्टो कार पूरी तरह पिचक गई। पिकअप में लदी सब्जियां सड़क पर बिखर गईं।
एएसपी उत्तरी कुलदीप सिंह ने बताया कि ऑल्टो में एक पुरुष, तीन महिलाएं और तीन बच्चे समेत कुल 7-8 लोग सवार थे। इनमें से चार की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। पिकअप सवार दो लोग भी घायल हुए हैं। सभी घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
पुलिस दुर्घटना के कारणों की जांच कर रही है।
Updated on:
27 Nov 2025 11:35 pm
Published on:
27 Nov 2025 10:39 pm
बड़ी खबरें
View Allसम्भल
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
