
संभल पुलिस ने मशकूर रजा उर्फ 'दादा' को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। रजा पर पर एएसपी अनुज चौधरी को धमकाने और तमंचे के बल पर रंगदारी वसूलने का आरोप है। मशकूर रजा वही व्यक्ति है, जिसने पहले भी फिरोजाबाद के एएसपी अनुज चौधरी को फोन पर धमकाया था।
दरअसल, संभल के तत्कालीन सीओ व फिरोजाबाद के एएसपी अनुज चौधरी को जेल भिजवाने की धमकी देने का एक यूट्यूबर मशकूर रजा दादा का ऑडियो सामने आया है। इसमें यूट्यूबर कहता है कि मेरी जिंदगी खराब कर दी है। मैं खाने कमाने से बेकार हो गया हूं। इससे अच्छा तो गोली ही मार देते। यूट्यूबर कहता है कि वह एएसपी अनुज चौधरी को जेल भिजवा कर ही रहेगा।
पुलिस के अनुसार यूट्यूबर ने अनुज चौधरी से संभल में तैनाती के दौरान भी फोन पर अभद्रता की थी। इसके बाद संभल कोतवाली पुलिस ने कार्रवाई की थी। उस समय यूट्यूबर का माफी मांगते हुए वीडियो वायरल हुआ था।अब मशकूर रजा को पुलिस ने एक बार फिर गिरफ्तार कर लिया है।
थाना हजरतनगर गढ़ी क्षेत्र के हंडालपुर निवासी योगेश कुमार ने पुलिस को शिकायत दी कि 8 अक्टूबर को डींगरपुर में चाय की दुकान पर उसकी मुलाकात मशकूर रजा से हुई। आरोपी ने खुद को प्रभावशाली बताते हुए योगेश को सरकारी योजनाओं के तहत 10 लाख रुपए का लाभ दिलाने का झांसा दिया और इसके लिए 1000 रुपए मांगे।
योगेश ने बाद में जानकारी जुटाई और पता चला कि मशकूर रजा भोले-भाले लोगों को बहला-फुसलाकर पैसे लेता है और फिर धमकाकर रंगदारी वसूलता है। 19 अक्टूबर की शाम करीब 6:30 बजे, योगेश अपने साथियों के साथ मोटरसाइकिल से लौट रहा था, तभी मशकूर रजा ने उन्हें रोक कर धमकाते हुए 20 हजार रुपए की रंगदारी मांगी और तमंचा दिखाया।
आरोपी ने पीड़ित को थाने में रिपोर्ट न करने की धमकी भी दी। डर के कारण योगेश ने तुरंत शिकायत दर्ज नहीं कराई, बल्कि पहले परिवार वालों को पूरी घटना बताई। इसके बाद पुलिस में औपचारिक रूप से शिकायत दर्ज कराई गई।
इंस्पेक्टर अनुज तोमर ने बताया कि पीड़ित की शिकायत पर मामला दर्ज किया गया और मशकूर रजा को रंगदारी मांगने के आरोप में गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया। न्यायालय ने उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया।
Updated on:
26 Oct 2025 02:35 pm
Published on:
25 Oct 2025 10:14 pm
बड़ी खबरें
View Allसम्भल
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
