
फोटो सोर्स: X, पुलिस अधीक्षक संदीप कुमार मीना
सोमवार को पुलिस अधीक्षक संत कबीर नगर संदीप कुमार मीना ने कोतवाली खलीलाबाद, बेलहरकला और मेंहदावल थानों की बीट की समीक्षा किए। इस दौरान उन्होंने बीट बुक का गहन निरीक्षण किया और उसमें दर्ज सूचनाओं, शिकायतों तथा उनके निस्तारण की स्थिति का विस्तृत जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान, पुलिस अधीक्षक ने पांच बीट अधिकारियों को बीट प्रणाली को और अधिक सुदृढ़ एवं प्रभावी बनाने के निर्देश दिए।
इनमें कोतवाली खलीलाबाद के कांस्टेबल शिवम यादव और कांस्टेबल अरविंद तिवारी, थाना बेलहरकला के कांस्टेबल रामभूषण पटेल और कांस्टेबल अमन कुमार, तथा थाना मेंहदावल के कांस्टेबल धीरेन्द्र प्रताप सिंह शामिल हैं। बीट अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे अपने क्षेत्र में सक्रिय अपराधियों, असामाजिक तत्वों और वांछित/वारंटी अभियुक्तों पर निरंतर निगरानी रखें। साथ ही, जनता से नियमित संवाद स्थापित कर उनकी समस्याओं का त्वरित निस्तारण सुनिश्चित करें। पुलिस अधीक्षक ने बीट बुक में प्रत्येक सूचना को नियमित रूप से अद्यतन करने और क्षेत्र में गश्त एवं चौकसी बढ़ाने का भी आदेश दिया, ताकि कानून-व्यवस्था सुदृढ़ बनी रहे। पुलिस अधीक्षक ने स्पष्ट निर्देश देते हुए कहा कि किसी भी प्रकार की लापरवाही पर कड़ी कारवाई होगी।
Published on:
10 Nov 2025 10:20 pm
बड़ी खबरें
View Allसंत कबीर नगर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
