Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

चोरी के शक में बेदम पीटा, जेब में मिली सिर्फ नमक-रोटी…

mp news: दो युवकों ने ग्रामीण को चोरी के शक में पकड़कर उस पर जमकर डंडे बरसाए लेकिन जब उसकी तलाशी ली तो सिर्फ नमक और रोटी मिली...।

satna
Brutally beaten on suspicion of theft only salt and roti found in pocket

mp news: मध्यप्रदेश में एक बार फिर अमानवीयता की तस्वीर सामने आई है। मामला सतना का है जहां जिला अश्पताल में एक ग्रामीण युवक की चोरी के शक में बेदम पिटाई कर दी गई। दो युवकों ने पहले तो ग्रामीण पर लात घूंसे बरसाए और फिर मन नहीं भरा तो डंडे से बुरी तरह पीटा। ग्रामीण चोरी न करने की बात कहता रहा लेकिन युवक नहीं रूके। पीटने के बाद जब ग्रामीण की तलाशी ली गई तो उसकी जेब से सिर्फ रोटी और नमक मिले। जिसके बाद पीटने वाले युवक मौके से भाग गए।

चोरी के शक में बेकसूर को पीटा

घटना सतना के सरदार वल्लभ भाई पटेल जिला अस्पताल परिसर की है। यहां लोगों की भीड़ के बीच दो युवक एक ग्रामीण के साथ बुरी तरह मारपीट करते रहे। ग्रामीण पर चोरी करने का आरोप लगाते रहे और डंडे बरसाते रहे लेकिन किसी ने भी उसे बचाने की कोशिश नहीं की। पीड़ित ग्रामीण अस्पताल में भर्ती किसी परिजन से मिलने के लिए आया था लेकिन इसी दौरान उसके साथ मारपीट की ये घटना हुई।

जेब में मिली नमक-रोटी

मारपीट करने के बाद जब दोनों युवकों ने घायल पड़े ग्रामीण की तलाशी ली तो उसकी जेब से सिर्फ नमक और रोटी मिली जिससे साफ हो गया कि वो चोर नहीं था। मामला बढ़ता इससे पहले ही मारपीट करने वाले दोनों युवक ग्रामीण को घायल हालत में वहीं पर छोड़कर मौके से भाग गए। वहीं इस मामले में कोतवाली थाना पुलिस का कहना है कि अभी तक मामले की कोई शिकायत नहीं आई है अगर शिकायत आती है तो कार्रवाई की जाएगी।