
Holiday Declared in VIT University(फोटो: सोशल मीडिया)
VIT University: मध्य प्रदेश के सीहोर में VIT यूनिवर्सिटी में छात्रों का उग्र आंदोलन थमने का नाम नहीं ले रहा है। हालात बेकाबू होते देख प्रबंधन ने यहां 30 नवंबर तक अवकाश घोषित कर दिया है। छात्रों का आरोप है कि प्रबंधन तीन छात्रों की मौत का मामला दबा रहा है। जिसके बाद यहां हड़कंप मच गया। बता दें कि पत्रिका के साथ बातचीत में कॉलेज के रजिस्ट्रार के के नायर का बयान था कि यूनिवर्सिटी में पिछले महीने तीन छात्रों की मौत की खबर भ्रामक है। उन्होंने तीन छात्रों की मौत से साफ इनकार किया है।
दरअसल मंगलवार देर रात VIT परिसर सीहोर में 4 हजार से ज्यादा छात्रों ने विरोध प्रदर्शन शुरू किया। प्रदर्शन के दौरान प्रबंधन के लोगों ने स्टूडेंट्स के साथ मारपीट की। जिसके बाद हजारों छात्रों का ये विरोध प्रदर्शन हिंसा में बदल गया। स्टूडेंट्स ने जमकर नारेबाजी की और परिसर में खड़ी बस और कारों को जलाकर खाक कर दिया। स्थिति ये थी कि बसों में लगाई गई आग आज बुधवार सुबह तक भी भभकती नजर आई। घटना का वीडियो वायरल हो गया।
Updated on:
26 Nov 2025 05:21 pm
Published on:
26 Nov 2025 05:20 pm
बड़ी खबरें
View Allसीहोर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
