9 अगस्त 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

Kubereshwar Dham: पं प्रदीप मिश्रा की कांवड़ यात्रा में पहुंचे लाखों श्रद्धालु, भोपाल-इंदौर हाईवे जाम

Kubereshwar Dham: मध्यप्रदेश के सीहोर के कुबेरेश्वर धाम में प्रसिद्ध कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा(Pandit Pradeep Mishra) द्वारा भव्य कांवड़ यात्रा निकाली जा रही है। इस यात्रा में शामिल होने देशभर से 2 लाख से ज्यादा श्रद्धालु पहुंचे हैं। कावड़ यात्रा के लिए उमड़ी भीड़ के चलते इंदौर भोपाल स्टेट हाईवे पर सुबह से ही ट्रैफिक जाम हो गया है।

Kubereshwar Dham Pandit Pradeep Mishra Kanwar Yatra
Kubereshwar Dham Pandit Pradeep Mishra Kanwar Yatra (फोटो सोर्स :@panditmishraji)

Kubereshwar Dham: मध्यप्रदेश के सीहोर के कुबेरेश्वर धाम में प्रसिद्ध कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा (Pandit Pradeep Mishra) द्वारा भव्य कांवड़ यात्रा निकाली जा रही है। इस यात्रा में शामिल होने देशभर से 2 लाख से ज्यादा श्रद्धालु सीहोर पहुंच गए हैं। चारों तरफ भीड़ का सैलाब नजर आ रहा है। बुधवार को सुबह से ही भारी भीड़ के कारण इंदौर-भोपाल स्टेट हाईवे पर ट्रैफिक जाम हो गया है। अमलाहा से लेकर आष्टा तक हाईवे पर दोनों तरफ वाहनों की लंबी-लंबी लाइन लगी है। इसे देखते हुए जिला प्रशासन ने ट्रैफिक व्यवस्था से लेकर सुरक्षा के तमाम इंतजाम किए हैं। वे जाम को खुलवाने का प्रयास कर रहे हैं, वहीं रूट डायवर्ट करके भी लोगों को इंदौर-भोपाल भेजा जा रहा है।

इससे पहले मंगलवार को भारी भीड़ के कारण कुबेरेश्वर धाम में भगदड़ हो जाने से दो महिलाओं की मौत हो गई थी, जबकि 10 से ज्यादा श्रद्धालु घायल हो गए थे। जिनका इलाज अब भी अस्पताल में चल रहा है।

कलयुग में शिव युग की वापसी

कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा ने कांवड़ यात्रा को लेकर कहा कि, 'शिव पुराण के मुताबिक श्रावण के महीने में भगवान शिव और माता पार्वती पृथ्वी पर निवास करते हैं। इस दौरान पूजन, उपवास और सेवा का विशेष फल मिलता है। कलयुग में यह शिव युग की वापसी का प्रतीक है।

कुबेरेश्वर धाम में पर्याप्त इंतजाम नहीं

महाराष्ट्र के जामनेर की श्रद्धालु प्रियंका बार्वे ने बताया कि कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा जब भी टीवी पर कुबेरेश्वर धाम की बात करते हैं, हमेशा नि:शुल्क रहने और खाने की व्यवस्था होने का दावा करते हैं, लेकिन वास्तव में यहां खाना और रहना तो छोड़िए, बैठने तक के लिए जगह नहीं है। गुस्से में महिला बोलीं- यह भीड़ आस्था से खिलवाड़ करते हुए झूठ बोलकर बुलाई गई है। वहीं गुजरात से आए श्रद्धालु गजाधर ठाकुर कहते हैं कि धार्मिक स्थल है तो व्यवस्थाएं भी उसी के हिसाब से होना चाहिए, लोग अच्छा सोचकर आते हैं, लेकिन यहां कुछ धार्मिक स्थल जैसा नहीं है।

इंदौर-भोपाल स्टेट हाईवे पर ट्रैफिक जाम

कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा की कावड़ यात्रा के लिए उमड़ी भीड़ के चलते इंदौर भोपाल स्टेट हाईवे पर सुबह से ही ट्रैफिक जाम हो गया है। अमलाहा से लेकर आष्टा तक हाईवे पर दोनों तरफ वाहनों की लंबी-लंबी लाइन लगी है। प्रशासन ने सीहोर के क्रिसेंट रिसोर्ट चौराहे से भाऊखेड़ी होकर अम्लहा के लिए ट्रैफिक डायवर्ट किया था लेकिन डाइवर्ट मार्ग भी जाम हो गया है जिसके चलते सुबह के समय नियमित चलने वाले बहन भी ट्रैफिक जाम में फंसे हुए हैं।

स्कूलों की छुट्टी घोषित की

कावड़ यात्रा को लेकर प्रशासन ने सीहोर शहर और कुबेरेश्वर धाम मार्ग के सभी सरकारी और निजी स्कूलों की 6 अगस्त के लिए छुट्टी घोषित की है। प्रशासन ने यह निर्णयकांवड़ यात्रियों की भीड़ को लेकर लिया है।

सीवन नदी के तट पर कावड़ियों की भीड़

नगर पालिका ने सीवन नदी के तट पर चौतरफा लाइटिंग की व्यवस्था की है। सुरक्षा की दृष्टि से बैरीकेड भी लगाए गए हैं। कावड़ सीवन नदी में महिला घाट से भरकर सीधे कोलीपुरा तिराहा होकर कुबेरेश्वर धाम जा रहे हैं। कावड़ यात्रा में कथावाचक पंडित मिश्रा के साथ बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल हो रहे हैं। मंगलवार को भी दिनभर सीवन नदी के तट पर भी कावडिय़ों की भीड़ दिखाई दी।