Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

खदान से रेत चुरा रहे डंपर ने एक ग्रामीण को कुचला

- घटना के बाद केवलारी विधायक व ग्रामीणों का फूटा गुस्सा - मौके पर मिले बिना रायल्टी के 14 डम्पर और सात पोकलेन मशीन

2 min read
Google source verification
घटनास्थल पर सडक़ पर बैठे विधायक व ग्रामीण।

घटनास्थल पर सडक़ पर बैठे विधायक व ग्रामीण।

सिवनी. नदी को छलनी कर रेत की अवैध निकासी और डम्परों से हो रही चोरी एक बार फिर उजागर हुई है। सिवनी जिले के केवलारी ब्लॉक के उगली में हिर्री नदी से रेत चोरी कर तेज रफ्तार डम्पर ने एक ग्रामीण को कुचल दिया। ग्रामीण की मौत से गुस्साए ग्रामीणों के साथ केवलारी विधायक रजनीश सिंह ने सडक़ पर बैठकर शासन-प्रशासन और अधिकारियों के प्रति नाराजगी जाहिर किया।


विधायक और ग्रामीणों ने बताया कि मंगलवार की रात 10.30 बजे बागड़ोंगरी में रेत का अवैध उत्खनन कर चोरी कर डम्पर में रेत ले जाई जा रही थी। इसी दौरान ग्राम दुरेंदा एक रेत से भरे डम्पर के चालक ने दुरेंदा निवासी यशवंत राव सोनी को रौंदकर भाग गया। जिसमें यशवंत राव सोनी की घटना स्थल में मौत हो गई। क्षेत्रीय जनों के द्वारा बुधवार को घटना स्थल पर शव रखकर चक्का जाम लगा दिया गया।


ग्रामीणों के साथ विधायक के सडक़ पर बैठने से प्रशासन में हडक़म्प मच गया। प्रशासन और पुलिस के अधिकारी मौके पर पहुंचे और समझाइस दी जाने लगी। तब विधायक और ग्रामीणों ने उन्हें रेत खदान चलकर अवैध खनन के हालात देखने को कहा। विधायक के साथ अधिकारी मौके पर पहुंचे। पाया कि अवैध रेत उत्खनन कर चोरी कर रहे डम्पर में भरकर ले जाया जा रहा है। डम्परों को रोककर उनकी जाँच कराई गई तो घटना स्थल पर 14 डम्पर बिना रॉयल्टी रेत परिवहन करते पाए गए।


इनका कहना है -
नदी के घाट से रेत का अवैध उत्खनन पर शासन-प्रशासन की खुली छूट देखने को मिल रही है। डम्परों से अवैध रेत परिवहन धड़ल्ले से हो रहा है। मेरी शासन से मांग है कि घटना स्थल पर मौजूद 14 डम्परों एवं 7 पोकलैंड को राज सात करे एवं अवैध उत्खनन कर रहे ठेकेदार पर कठोर कार्रवाई की जाए। शासन मृतक के परिजनों को उचित राहत राशि प्रदान करे।
रजनीश सिंह, विधायक केवलारी

#BGT2025में अब तक