11 अगस्त 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

शहडोल के बड़े शॉपिंग कॉम्प्लेक्स में भीषण आग, 13 दमकल आग बुझाने में जुटे, कई लोगों के फंसे होने की खबर

Huge Fire : शहर में स्थित हरियाणा हैंडलूम में भीषण आग। 13 दमकल वाहनों से आग बुझाने की मशक्कत। घर में फंसे परिवार और जिम से लोगों को सीढ़ियों से निकाला बाहर।

शहडोल

Faiz Mubarak

Aug 05, 2025

Huge Fire
Fire breaks out in shopping complex (Photo source: Patrika input)

Huge Fire :मध्य प्रदेश के शहडोल से बड़े हादसे की खबर सामने आ रही है। यहां गांधी चौक इलाके में स्थित हरियाणा हैंडलूम नामक कॉम्प्लेक्स में मंगलवार की सुबह अचानक भीषण आग लग गई, जिसने देखते ही देखते आसपास की दर्जनों दुकानों को अपनी चपेट में ले लिया है। आग के विक्राल रूप धारण करने से चंद मिनटों में ही नजदीक स्थित भारती प्रेस, भारती टावर होटल, हरियाणा हैंडलूम समेंत आसपास के कई प्रतिष्ठानों में अफरा-तफरी मच गई।

मौके पर मौजूद लोगों की मानें तो आग की लपटों ने देखते ही देखते तीन मंजिला इमारत को अपनी चपेट में ले लिया। बताया जा रहा है कि, बिल्डिंग में एक जिम और कई अन्य दुकानें संचालित हैं।

लोगों के फंसे होने की आशंका

बताया जा रहा है कि, कुछ लोग होटल के भीतर फंसे हो सकते हैं। ऐसी आशंका जताई जा रही है। फिलहाल, घटना की जानकारी लगते ही स्थानीय पुलिस के साथ-साथ प्रशासनिक अमला मौके पर पहुंच चुका है और रेस्क्यू ऑपरेशन भी शुरु कर दिया गया है। भारी धुएं और आग के कारण राहत कार्यों में लगातार बाधा आ रही है। मौके पर मौजूद लोगों की मानें तो आग की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड का अमला मौके पर पहुंच तो गया है, लेकिन उपकरणों के अभाव और समन्वय की कमी के चलते उनके सामने आग पर काबू पाना काफी चुनौतीपूर्ण साबित हो रहा है।

फायर ब्रिगेड अमले पर आरोप

स्थानीय लोग फायर ब्रिगेड अमले की व्यवस्थाओं पूरी तरह लचर होने का आरोप लगा रहे हैं। पर्याप्त संसाधनों और समय रहते प्रभावी कार्रवाई न होने के कारण आग और ज्यादा विकराल हो गई। स्थिति को नियंत्रित करने के लिए दमकल की कई अतिरिक्त गाड़ियां अन्य क्षेत्रों से मंगाई जा रही हैं। हालांकि आग लगने के कारण का अब तक खुलासा नहीं हो सका है, लेकिन अनुमान लगाया जा रहा है कि शॉर्ट सर्किट या ज्वलनशील सामग्री के संपर्क में आने से यह हादसा हुआ होगा। प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा ले रहे हैं।

खुल गई पोल

इस पूरे हादसे ने एक बार फिर गांधी चौक जैसे भीड़भाड़ वाले क्षेत्र में सुरक्षा और अग्निशमन व्यवस्था की पोल खोल दी है। लगातार व्यावसायिक दबाव झेल रही इस क्षेत्र की इमारतें अग्निसुरक्षा के मानकों पर खरी नहीं उतरतीं, जिसका उदाहरण आज की घटना में साफ देखा गया।