IAS officer sit-ups while holding ears शाहजहांपुर में उठक बैठक लगाने वाले उप जिलाधिकारी को शासन ने हटा दिया है। आईएएस अधिकारी बनने के बाद उन्हें पहली तैनाती मिली थी। मामला गंदगी से जुड़ा हुआ है। जब उप जिलाधिकारी ने शौचालय के बाहर लघुशंका कर रहे मुंशी को दंडित किया और उससे उठक-बैठक लगवा दी। उप जिलाधिकारी की कार्रवाई से अधिवक्ताओं में नाराजगी बढ़ गई थी और उन्होंने धरना प्रदर्शन और नारेबाजी करने लगे। नारेबाजी सुनकर मौके पर पहुंचे उप जिलाधिकारी ने अधिवक्ताओं से बातचीत की। मामला पुवायां तहसील का है।
उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर में रिंकू सिंह आईएएस अधिकारी बनने के बाद पहली पोस्टिंग हुई। पुवायां तहसील के उप जिलाधिकारी बनाए गए। पहली पोस्टिंग में ही वह विवादों में आ गए। जब शौचालय के बाहर लघुशंका कर रहे मुंशी से उठक बैठक लगवा दी। उप जिलाधिकारी के इस कृत से आक्रोशित अधिवक्ताओं ने धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया। नारेबाजी करने लगे।
शोर शराबा सुनकर मौके पर पहुंचे उप जिलाधिकारी रिंकू सिंह ने अधिवक्ताओं से बातचीत की। इस पर अधिवक्ताओं ने कहा कि शौचालय बहुत गंदा है और इसकी जिम्मेदारी तहसील के अधिकारियों की है। रिंकू सिंह ने शौचालय में गंदगी के लिए अपने आप को दोषी माना और अधिवक्ताओं के सामने ही कान पकड़कर उठक बैठक करने लगे।
पीछे खड़े एक अधिवक्ता ने उन्हें रोकने का प्रयास किया तो उन्हें डपट दिया। वायरल वीडियो में कुछ अधिवक्ताओं की भी आवाज आ रही है- "कि रहने दीजिए सर, रहने दीजिए।" मगर एसडीएम नहीं माने और एक के बाद एक कान पकड़कर पांच बैठकें लगा ली। एसडीएम का यह बर्ताव योगी सरकार को नागवार गुजरा। शासन ने रिंकू सिंह राही को उप जिलाधिकारी की कुर्सी से हटकर राज्य परिषद से संबध्द कर दिया।
Published on:
31 Jul 2025 08:44 am